पूर्व केंद्रीय मंत्री के ठिकानों पर सीबीआई ने मारा छापा, बेटे कार्ति चिदंबरम पर विदेशी लेन-देन का आरोप

चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने पैसे लेकर चाइनीज लोगों को गलत तरीके से वीजा जारी करवाया था

Updated: May 17, 2022, 04:42 AM IST

Courtesy:  one India
Courtesy: one India

दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के घर पर CBI ने छापा मारा है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने उनके सात ठिकानों पर छापा मारा है। इस वक्त चिदंबरम के चेन्नई, मुंबई और तमिलनाडु के शिवगंगा परिसरों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें: जयवर्धन सिंह ने गुना कांड पर भाजपा अध्यक्ष को घेरा, बीच में कूद पड़े बीजेपी प्रवक्ता, शुरू हुआ ट्विटर वॉर

जानकारी मिली है कि चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने पैसे लेकर चाइनीज लोगों को गलत तरीके से वीजा जारी करवाया था। इसी को लेकर सीबीआई मंत्री के करीब 7 आवासीय दफ्तरों और परिसरों में छापा मार रही है।

यह भी पढ़ें: गुना पुलिस हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को मार गिराया, इससे पहले दो आरोपियों का हुआ है एनकाउंटर

मामला पंजाब के कोई पावर प्लांट से जुड़ा हुआ है। इसी मामले पर सीबीआई ने नया मामला दर्ज कर लिया है। कार्ति के खिलाफ 9 जगहों पर छापेमारी चल रही है। दिल्ली में अभी छापा नहीं मारा गया है, लेकिन मुंबई, चेन्नई, तमिलनाडु, उड़ीसा और पंजाब में  छापे चल रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि कीर्ति के खिलाफ ये मामला 2010 से 2014 के बीच का है।