CBSE: सितंबर में होंगी कंपार्टमेंटल परीक्षाएं 

CBSE Compartment Exam 2020: कंपार्टमेंटल परीक्षाओं के लिए 20 अगस्त तक आवेदन, परीक्षाओं के शेड्यूल की घोषणा अभी शेष

Updated: Aug 15, 2020, 01:47 AM IST

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के कंपार्टमेंटल परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड सितंबर महीने में कंपार्टमेंटल परीक्षाएं आयोजित कराने वाला है। छात्र 20 अगस्त तक कंपार्टमेंटल परीक्षाओं के लिए आवेदन दे सकते हैं। हालांकि बोर्ड ने परीक्षाओं के शेड्यूल की घोषणा अभी नहीं की है। 

सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं में अनुत्तीर्ण हुए छात्रों के लिए सितंबर महीने में आयोजित होने वाली कंपार्टमेंटल परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस सत्र दसवीं और बारहवीं में अनुत्तीर्ण हुए छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन दे सकते हैं। तथा ऐसे छात्र जो कि सीबीएसई द्वारा जारी किए गए परिणाम से असंतुष्ट हैं तथा उसमें सुधार करना चाहता हैं, वे भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। 

ऐसे छात्र जो कि पिछली दो बार से कंपार्टमेंटल परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने में अक्षम हैं वे निजी उम्मीदवार के तौर पर इस परीक्षा को देने के लिए योग्य हैं। दसवीं में दो तथा बारहवीं के एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र ही आवेदन दे सकते हैं।

परीक्षाओं के लिए आवेदन 20 अगस्त तक मंगवाए गए हैं। तथा विलंब शुल्क के साथ 22 अगस्त तक छात्र आवेदन दे सकते हैं। भारत में पढ़ने वाले छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क 300 रुपए है। तो वहीं गैर भारतीय छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क 2 हज़ार रुपए है।