चारधाम यात्रा: मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 23 की मौत

दुर्घटना के वक्त बस में करीब 28 से लोग सवार थे और वे यमुनोत्री के दर्शन के लिए जा रहे थे, उत्तरकाशी के डामटा के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, सभी 23 मृतक मध्य प्रदेश के पन्ना के रहने वाले हैं

Updated: Jun 05, 2022, 04:28 PM IST

देहरादून/भोपाल। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आयी है। दरअसल मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस उत्तरकाशी के डामटा के पास खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई, वहीं 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। पीएम मोदी ने इस घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी लोग चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आए थे और दुर्घटना के वक्त वे यमुनोत्री के दर्शन के लिए जा रहे थे। लेकिन उत्तरकाशी के डामटा के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने अब तक 23 शव बाहर निकाल लिए हैं। वहीं, पांच घायलों को अस्‍पताल भिजवाया है।

पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों को दो दो लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में लिखा, 'उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है। प्रत्येक मृतक के परिवार को 2 लाख, जबकि घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता मिलेगी।'

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना को लेकर उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह से बातचीत की है। सीएम चौहान ने ट्वीट किया, 'उत्तराखंड में चारधाम की तीर्थयात्रा पर यमुनोत्री धाम जा रही बस के खाई में गिरने से मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की मृत्यु बेहद दुखद, पीड़ाजनक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ।।ॐ शांति।।'

उन्होंने आगे लिखा कि, 'मैंने उत्तराखंड के सीएम से फोन पर चर्चा कर घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और उनके समुचित इलाज की व्यवस्था के लिए आग्रह किया है। मैंने पूरी घटना के रेस्क्यू के संबंध में जानकारी ली और सतत संपर्क में हूं। मैं मुख्यमंत्री धामी जी से निरंतर चर्चा में हूं। मैं और मेरी टीम उत्तराखंड सरकार एवं स्थानीय जिला प्रशासन के सतत संपर्क में है। घायलों के इलाज और मृतकों के शव को मध्यप्रदेश लाने की व्यवस्था की जा रही है। दुःख की इस घड़ी में परिवार स्वयं को अकेला ना समझे, हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।'