जो कटे रहे जड़ों‌ से, वे वटवृक्षों को उगना सिखा रहे हैं, कपिल सिब्बल पर बरसे सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को जवाब देते हुए लिखा है कि एक बार यूपी आकर देख लेते की अगुवाई और लड़ाई कैसी होती है, जो लड़े नहीं, वे लड़ाई के नियम बता रहे हैं

Updated: Mar 16, 2022, 04:29 AM IST

नई दिल्ली। शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ कपिल सिब्बल के बयानों का कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गजों ने सार्वजनिक रूप से आलोचना की है। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिब्बल को निशाने पर लिया है। भूपेश बघेल ने कहा है कि जो कटे रहे जड़ों‌ से, वे वटवृक्षों को उगना सिखा रहे हैं।

सीएम बघेल ने कपिल सिब्बल का नाम लिए बगैर दो ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि, 'जो लड़े नहीं, वे लड़ाई के नियम बता रहे हैं। युद्ध के बीच जो दुबके हुए हैं घरों में, वे शहादत की महत्ता बता रहे हैं। जो कटे रहे जड़ों‌ से, वे वटवृक्षों को उगना सिखा रहे हैं। कांग्रेस का सच्चा सिपाही वही है जो इस वक़्त विलाप करने की बजाय युद्धरत है। हम लड़ते रहेंगे।'

एक बार यूपी आकर देख लेते: भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने आगे लिखा कि, 'कांग्रेस तो घर-घर की ही कांग्रेस है, हर घर की कांग्रेस है. लेकिन कुछ लोग उसे 'डिनर' और 'बंगलों' की कांग्रेस बना देना चाहते हैं।एक बार उत्तर प्रदेश आकर देख लेते कि अगुवाई और लड़ाई कैसी होती है। मिट गए वो सब जो कांग्रेस के मिटने की बात करते रहे‌‌।'

बता दें रि कांग्रेस के G 23 समूह के मेंबर कपिल सिब्बल लगातार कांग्रेस नेतृत्व के विरोध में टिप्पणी करते रहे हैं। सिब्बल ने पांच राज्यों में हार के बाद शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की मांग करते हुए कहा की हम 'घर की कांग्रेस’ नहीं, बल्कि ‘सबकी कांग्रेस' चाहते हैं। सिब्बल ने यह टिप्पणी सीडब्ल्यूसी की बैठक के दो दिनों बाद इंडियन एक्सप्रेस से विशेष बातचीत के दौरान की। जबकि सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने एकस्वर से सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कहा था कि वह संगठनात्मक चुनाव पूरा होने तक पद पर बने रहें और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जरूरी कदम उठाएं। इस बैठक में G23 के गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनावों में हार के बाद सोनिया गांधी के तेवर सख़्त, पांचों प्रदेश अध्यक्षों से माँगा इस्तीफ़ा

सिब्बल को ABCD नहीं पता: अशोक गहलोत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजस्थान के मुख्यमंत्री ने भी कपिल सिब्बल पर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने कहा है कि, 'कांग्रेस में कपिल सिबल्ल की एंट्री तो हो गई लेकिन वो कांग्रेस के संस्कार-संस्कृति नहीं समझते हैं। कपिल सिब्बल को कांग्रेस की ABCD भी पता नहीं है। वो पता नहीं क्यों कांग्रेस का इतिहास भूल जाते हैं। उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे समय में जब पार्टी चुनाव हार रही है तो नेताओं को एकजुट होना चाहिए।'