राजस्थान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलने वाली रक़म बढ़ाए केंद्र सरकार, मुख्यमंत्री गहलोत ने लिखी चिट्ठी

Ashok Gehlot: केंद्र सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए हर महीने जितने पैसे देती है, वो गुज़ारे के लिए काफी नहीं हैं

Updated: Nov 12, 2020, 04:24 PM IST

Photo Courtesy: NDTV
Photo Courtesy: NDTV

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर महीने मानदेय के तौर पर मिलने वाली रकम बढ़ाने की मांग की है। गहलोत ने इसके लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र भी लिखा है। सीएम ने अपने पत्र में राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवायी जा रही अतिरिक्त राशि का 60 प्रतिशत अंशदान दिए जाने का आग्रह भी किया है।

सीएम अशोक गहलोत ने अपने पत्र में लिखा कि केंद्र सरकार की तरफ से इन लोगों को जितना मासिक मानदेय मिल रहा है वो जीविकोपार्जन के लिए काफी नहीं है। केंद्र सरकार की तरफ से महिला एवं बाल विकास विभाग में काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 4500 रुपए, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए 3500 रुपए और सहायिकाओं के लिए 2250 रुपए मासिक मानदेय मिलता है। जो इनके कार्य और दायित्वों को देखते हुए कम है।

सीएम ने लिखा कि केंद्र सरकार की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 7500 रुपए, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 5750 रुपए और सहायिकाओं को 4250 रुपए मासिक मानदेय मिलना चाहिए। सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य में कार्यरत 1 लाख 12 हजार 236 मानदेय कर्मियों को बेहतर जिंदगी जीने का हक है। इसने लिए केंद्र सरकार ने जो राशि दी है उसके अलावा राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से करीब 539 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।