कांग्रेस अध्यक्ष ने 8 जून को बुलाई वर्किंग कमेटी की बैठक, लोकसभा चुनाव के नतीजों पर होगी चर्चा
कांग्रेस ने वार्किंग कमेटी की बैठक ऐसे समय में बुलाई है जब यह खबर सामने आई है कि नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद दिल्ली में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई है और वह इसकी अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेता इस बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा करेंगे।
बैठक शनिवार सुबह 11 बजे कांग्रेस मुख्यालय में होगी। इस विचार-विमर्श में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, के सी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश समेत शीर्ष कांग्रेस नेताओं के अलावा राज्यों के कांग्रेस नेता भाग लेंगे। बैठक में हार और जीत को लेकर समीक्षा भी की जाएगी। साथ ही भविष्य में गठबंधन सरकार बनाने की संभावनाओं पर भी विमर्श होगी।
कांग्रेस ने वार्किंग कमेटी की बैठक ऐसे समय में बुलाई है जब यह खबर सामने आई है कि नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। हालांकि, कांग्रेस भी सही समय का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस चुनाव में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और 2019 के लोकसभा चुनाव में उसकी संख्या 52 से बढ़कर 99 हो गई है।