India Nepal Dispute: किसके कितने हैं गौतम बुद्ध

S Jaishankar: भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने बुद्ध और गांधी को बताया अब तक के सबसे दो महान भारतीय, नेपाल ने कहा कि बुद्ध का जन्म भारत नहीं नेपाल में हुआ था

Updated: Aug 11, 2020, 05:33 AM IST

नई दिल्ली। भारत ने गौतम बुद्ध की जन्मस्थली को लेकर उत्पन्न विवाद को खारिज करते हुए कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर की उन पर टिप्पणी ‘‘हमारी साझा बौद्ध विरासत’’ के बारे में थी और इसमें कोई संदेह नहीं है कि बौद्ध धर्म के संस्थापक का जन्म नेपाल के लुम्बिनी में हुआ था। जयशंकर ने आठ अगस्त को एक वेबिनार में गौतम बुद्ध और महात्मा गांधी को दो महान भारतीय बताते हुए कहा कि भारत ने हमेशा से ही एक नैतिक नेतृत्व दिया है। जयशंकर के इस बयान से भारत और नेपाल के बीच नया विवाद पैदा हो गया।

जयशंकर ने कहा, “अब तक पैदा हुए दो सबसे महान भारतीय कौन हैं। मैं कहूंगा कि एक गौतम बुद्ध हैं और दूसरे महात्मा गांधी। वे सिर्फ ऐसे सबसे महान भारतीय नहीं हैं, जिन्हें एक भारतीय के तौर पर मैं याद रखता हूं। बल्कि उन्हें पूरा विश्व याद रखता है”

नेपाली मीडिया में आई खबरों से पता चला कि नेपाल के सत्ताधारी और विपक्षी दल के नेताओं ने जयशंकर के बयान की निंदा की। नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार ने कहा कि जयशंकार का बयान बुरी भावना से भरा हुआ है।

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “यह एक पूरी तरह से स्थापित तथ्य है कि गौतम बुद्ध का जन्म नेपाल के लुम्बिनी में हुआ था और यूनेस्को ने इस जगह को विश्व धरोहर का दर्जा दिया हुआ है।”

एस जयशंकर के बयान पर सफाई देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने नौ अगस्त को कहा कि शनिवार को एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री की टिप्पणी ‘‘हमारी साझा बौद्ध विरासत के बारे में थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि गौतम बुद्ध का जन्म लुम्बिनी में हुआ था, जो नेपाल में है।’’