देश में 3,900 नए पॉजिटिव

अब तक की सबसे बड़ी संख्या में आए पॉजिटिव।

Publish: May 06, 2020, 10:57 PM IST

Photo courtesy : istok
Photo courtesy : istok

भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,900 मामले सामने आए। जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 हजार 400 हो गई है।  वहीं मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 107 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3,049 तक पहुंच गया। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 11 लोगों मौत हुई है। इनमें उज्जैन में पांच, जबलपुर और इंदौर में दो-दो और सतना एवं भोपाल में एक-एक मरीज की मौत हुई  है। जबकि कोरोना से मरने वालों कुल संख्या 176 हो गई है।

इनमें सबसे अधिक 79 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं। वहीं उज्जैन में 40, भोपाल में 16, देवास एवं खरगोन में सात-सात, खंडवा में 6, होशंगाबाद, बुरहानपुर, जबलपुर, मंदसौर और रायसेन में तीन-तीन और छिंदवाड़ा, आगर मालवा, धार, सतना, शाजापुर एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 1000 मरीज ठीक हो चुके हैं।

तेलंगाना में 29 मई तक लॉकडाउन 

तेलंगना सरकार ने 29 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इसकी घोषणा की। लॉकडाउन बढ़ाने के साथ-साथ वहां कई नए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का कहना है कि, 'लोग चाहते हैं कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाय। केसीआर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने फैसले की सूचना दे दी है.' केसीआर ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से रेड जोन में भी दुकानें खोलने के आदेश हैं लेकिन हम हैदराबाद, मेड़चल, सूर्यपेट, विकाराबाद में कोई भी दुकान नहीं खोल रहे हैं। सीएम के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि प्रदेश में शाम 7 बजे से कर्फ्यू लगाया जाएगा। कोरोना से निपटने के लिए देश में फिलहाल 17 मई तक लॉकडाउन लागू है।