खुशखबरी: अगले हफ्ते बाजार में आएगी रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V, कोरोना के खिलाफ जंग में तीसरा हथियार

नीति आयोग की स्वास्थ्य समिति के सदस्य डॉ वीके पॉल ने बताया कि अगले सप्ताह तक भारतीय बाजारों में स्पूतनिक V उपलब्ध हो जाएगी

Publish: May 13, 2021, 01:17 PM IST

Photo Courtesy: Livemint
Photo Courtesy: Livemint

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से जूझ रहे भारतीयों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में देश के लिए तीसरा हथियार मानी जा रही रूसी वैक्सीन अगले सप्ताह तक मार्केट में होगी। नीति आयोग ने खुद इस बारे में जानकारी दी है। ऐसे में वे लोग जो स्पूतनिक V वैक्सीन लेना चाहते हैं, वे अगले हफ्ते से यह टीका ले सकते हैं।

नीति आयोग की स्वास्थ्य समिति के सदस्य डॉ वीके पॉल ने इस बारे में बताया कि, 'स्पूतनिक वैक्सीन भारत पहुंच चुकी है। हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि अगले सप्ताह से यह मार्केट में उलब्ध होगी। हमें उम्मीद है कि रूस से जो सीमित सप्लाई आई है, वह अगले सप्ताह से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।' पॉल ने बताया कि इस वैक्सीन की और भी खेप भारत आएगी।साथ ही जुलाई से देश में स्पूतनिक वैक्सीन का उत्पादन भी शुरू होने वाला है।'

यह भी पढ़ें: जानें कि कब ख़त्म होना है कोरोना मरीजों का होम आइसोलेशन

बताया जा रहा है कि भारत में स्पूतनिक वैक्सीन के करीब 15 करोड़ 60 लाख डोज तैयार किए जाएंगे। डॉ पॉल ने आगे कहा कि, 'हमें खुशी है कि भारत में 45 साल से अधिक उम्र वाले एक तिहाई से ज्यादा लोगों को सुरक्षा कवच दे दिया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में हुए कुल मौतों में 88 फीसदी लोग इसी आयुवर्ग के हैं। इसीलिए इनका टीकाकरण बेहद जरूरी था और हमने उन्हें टीका लगाने पर सबसे पहले फोकस किया।'

गौरतलब है कि भारत में अबतक करीब 18 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। सबसे तेज टीकाकरण के मामले में भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है। सबसे ज्यादा टीका अमेरिका में लगाया गया है। यहां अबतक 26 करोड़ डोज लगाए गए हैं।