देश में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा नए केस, कल की तुलना में 21 फीसदी मामले बढ़े

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 284 लोगों की हुई मौत, 9,249 लोग हुए रिकवर, Omicron के केस बढ़कर अब 1525 हो गए हैं

Updated: Jan 02, 2022, 06:37 AM IST

Photo Courtesy: India Today
Photo Courtesy: India Today

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी के साथ फैल रहा है। भारत में अब तक ओमिक्रॉन के 1525 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। ओमिक्रॉन की दस्‍तक के बाद से कोरोना के मामले बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 27 हजार 553 नए केस सामने आए हैं। कल की तुलना में देश में कोरोना मामलों में 21 फीसदी का इजाफा हुआ है। कल 22 हजार 775 नए केस दर्ज किए गए थे। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण देश में 284 लोगों ने जानें गंवाई है। साथ ही अब तक देश में कोरोना से 4,81,770 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 9,249 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वालों की कुल संख्‍या 3 करोड़ 42 लाख 84 हजार 561 तक पहुंच गई है। साथ ही देश में रिकवरी रेट फिलहाल 98.27 फीसद हो गया है।

यह भी पढ़ें: MP में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामले 100 पार, इंदौर में एक दिन में मिले 80 मरीज

देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्‍या 1 लाख 22 हजार 801 हो गई है। साथ ही सक्रिय मामले अब भी कुल मामलों का एक फीसदी से कम बने हुए हैं। फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्‍या कुल मामलों का महज 0.35 फीसद है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब 15 साल से 18 साल के बच्चों को भी कोरोना रोधी वैक्सीन देने की घोषणा कर दी गई है। इसके लिए कल यानी शनिवार से टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। सोमवार 3 जनवरी से इस आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। भारत में अब तक 1 करोड़ 45 लाख से ज्यादा वैक्‍सीन डोज लग चुकी हैं।

बता दें कि पिछले 5 दिनों में देश कोरोना के मामलों में तेजी बढोतरी देखी जा रही है। सबसे पहले 28 दिसंबर को कोरोना के 9,195 केस सामने आए थे। लेकिन अगले ही दिन 29 दिसंबर को 13 हजार 154 केस आए। फिर 30 दिसंबर को 16 हजार 764, 31 दिसंबर को 22 हज़ार 775 और एक जनवरी को 27 हजार 553 मामले सामने आए। यानी पांच दिनों के भीतर कोरोना के मामले तीन गुना ज्यादा हो गए।