देश में कोरोना वायरस के मामले 40 हजार के पार

पिछले 24 घंटों में वायरस से 83 लोगों की मौत हुई है.

Publish: May 04, 2020, 08:58 AM IST

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैलता ही जा रहा है. भारत भी इससे जूझ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामले चालीस हजार के पार हो चुके हैं. मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के अब तक 40,263 मामले सामने आ चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस से अब तक 1,200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में वायरस से 83 लोगों की मौत हुई है.

वहीं पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के अब तक 35 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और दो लाख 45 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, इटली और जर्मनी वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

Click: सुरक्षित नहीं है आरोग्य सेतु एप?

इस बीच मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के 94 नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो और लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही धारावी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 590 हो गई है, जबकि यहां 20 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है.

वहीं कैब सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ऊबर ने घोषणा की है वह चार मई से ग्रीन और ऑरेंज जोन में अपनी सेवाएं चालू करेगी.