Coronavirus India: 20 लाख पार कोरोना पॉज़िटिव

coronavirus India updates: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूछा 20 लाख पार हुए पॉज़िटिव कहाँ है नरेंद्र मोदी सरकार

Updated: Aug 08, 2020, 12:29 AM IST

photo courtesy: Tricity Today
photo courtesy: Tricity Today

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का प्रकोप बड़ी रफ्तार से भाग रहा है। गुरुवार को देश कोरोना के 20 लाख के आंकड़े को पार गया है।इस समय कोरोना संक्रमण के मामले में भारत तीसरे पायदान पर है। देश में सबसे ज़्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। 

गुरुवार 6 अगस्त तक भारत में कोरोना के 20,25,409 मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को देश भर में कोरोना के 62,170 नए मरीज़ सामने आए हैं। वहीं 899 लोग कोरोना की जंग हार गए। हालांकि गुरुवार को ही कोरोना के 50,141 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए। राहत भरी खबर यह है कि देश भर में कोरोना के अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या में से 13,77,384 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय देश भर में कोरोना की एक्टिव केसों की संख्या 6,05,933 है। 

 

गायब है मोदी सरकार 

देश में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोना संक्रमित 20 लाख से अधिक हो गए हैं और मोदी सरकर गायब है। राहुल गांधी ने 17 जुलाई को ट्वीट कर कहा था कि देश में कोरोना संक्रमण का 10,00,000 का आँकड़ा पार हो गया। इसी तेज़ी से कोविड 19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए।

20 दिन में दोगुने हुए मामले

कोरोना के मामले बीस दिन में दोगुने हो गए हैं। इससे पहले 17 जुलाई को देश भर में कोरोना के मामलों ने 10 लाख का आंकड़ा पार किया था। लेकिन 7 अगस्त आते ही, 20 दिनों के भीतर ही देश भर में कोरोना के 20 लाख से ज़्यादा मरीज़ हो गए हैं। देश भर में कोरोना के मामले बड़ी तेज़ी से सामने आ रहे हैं, इसकी गवाही यह आंकड़ा देता है जिसके अनुसार देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या 15 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में महज़ 9 दिनों का वक़्त लगा है। वहीं 1-5 लाख, 5-10 लाख, 10-15 लाख मामले पहुंचने में क्रमशः 39, 20 और 12 दिनों का समय लगा था।

सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र में 

कोरोना से सबसे ज़्यादा संक्रमितों के मामले में भारत इस समय दुनिया भर में तीसरे पायदान पर है। भारत से आगे इस समय सिर्फ अमरीका और ब्राजील हैं। भारत में कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। जहां 4,79,799 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि महाराष्ट्र में 3,16,375 मरीज़ कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। महाराष्ट्र के बाद देश भर में सबसे ज़्यादा मामले तमिल नाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और राजधानी दिल्ली में हैं।