Coronavirus India: लगातार छठे दिन 50 हजार से अधिक मामले

Corona Updates: पिछले एक दिन में 803 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 18,55,745

Updated: Aug 05, 2020, 12:27 AM IST

Pic: Swaraj Express
Pic: Swaraj Express

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 52,050 नए मरीज सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 18,55,745 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण की वजह से 803 लोगों की मौत हुई। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से देश में अब तक 38,938 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 12 लाख 30 हजार से अधिक लोग इस वायरस से उबर चुके हैं। वहीं 5,86,298 मरीजों का इलाज चल रहा है। यह लगातार छठा दिन है जब संक्रमण के मामले 50,000 से ज्यादा आए हैं। 

वैज्ञानिक और आईसीएमआर के मीडिया समन्वयक डॉक्टर लोकेश शर्मा ने बताया कि दो अगस्त तक 2,08,64,750 नमूनों की जांच हुई है, जिनमें से 6,61,892 नमूनों की जांच तीन अगस्त को हुई। एक दिन में अब तक जांच की यह सर्वाधिक संख्या है। शर्मा ने कहा, ‘‘ जुलाई में प्रतिदिन औसतन 3,39,744 जांच के साथ महीने भर में 1,05,32,074 जांच की गई जो कि अब तक एक महीने में हुई जांच के हिसाब से सबसे ज्यादा है।’’

देश में सरकारी क्षेत्र में 917 और निजी क्षेत्र में 439 जांच लैब हैं जहां कोविड-19 की जांच हो रही है।