दिल्ली में कोरोना के मामले 5 लाख के पार, आज होगी सर्वदलीय बैठक

Delhi Corona Update: अब तक 5 लाख 3 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित, 24 घंटे में 7486 लोग पॉज़िटिव पाए गए, 131 मरीजों की मौत, केजरीवाल ने आज सभी दलों की बैठक बुलाई

Updated: Nov 19, 2020, 03:03 PM IST

Photo Courtesy: DNA India
Photo Courtesy: DNA India

नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना महामारी का फैलाव लगातार बढ़ता जा रहा है। कल यानी बुधवार रात तक दिल्ली में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा 5 लाख के पार हो गया। राजधानी में अब तक 5 लाख 3 हजार से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 7486 लोग तो महज 24 घंटे के अंदर संक्रमित पाए गए।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 6901 रही, जबकि 131 मरीजों की जान बचाई नहीं जा सकी। पिछले 18 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली में 1.10 लाख नए केस मिले और 1381 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े देश के अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं। राज्य में अब तक कुल संक्रमित हुए लोगों में से 4 लाख 52 हजार 683 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 7943 मरीजों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में सबसे ज़्यादा एक्टिव केस

सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले शहरों की लिस्ट में दिल्ली टॉप पर है। यहां 42 हजार 458 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज सुबह 11 बजे सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। इसमें मुख्यमंत्री केजरीवाल कोविड-19 पर काबू पाने के लिए कड़े कदम उठाने पर चर्चा कर सकते हैं। बैठक में बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी पार्टियों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

अस्पतालों में मेडिकल छात्रों की ड्यूटी लगाने को मंज़ूरी

इस बीच, अस्पतालों में डॉक्टरों और स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने कोविड-19 का इलाज़ कर रहे अस्पतालों में MBBS के चौथे और पांचवे साल की पढ़ाई कर रहे मेडिकल छात्रों, इंटर्न और बीडीएस डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाने को भी मंजूरी दे दी है। इन्हें 8 घंटे की शिफ्ट के लिए एक हजार रुपये और 12 घंटे की शिफ्ट के लिए हर दिन 2 हजार रुपये मानदेय देने का फैसला भी किया गया है। 

इस बीच दिल्ली के आसपास के राज्यों में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की बॉर्डर पर ही जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक दोनों राज्यों की सीमाओं पर आवाजाही पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है, लेकिन लोगों को रैंडम जांच के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है।  

हरियाणा के रेवाड़ी में 12 सरकारी स्कूलों के 72 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्कूल खुलने पर जिला प्रशासन ने स्टूडेंट्स का कोरोना टेस्ट कराया था। स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर कंवरपाल गुर्जर ने इन सभी 12 स्कूलों को 2 हफ्तों के लिए बंद करने का आदेश दिया है। अब अन्य स्कूलों में भी कोरोना टेस्ट कराए जाएंगे। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राज्य में टेस्टिंग बढ़ाने का आदेश दिया है। प्रशासनिक अफसरों को स्कूलों का औचक निरीक्षण करने और वहां कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन होने या न होने पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।