Cyclone amphan : सुपर साइक्लोन से भारी तबाही की आशंका
cyclone update : पश्चिम बंगाल और ओडिशा में खतरनाक असर के संकेत

चक्रवाती तूफान अम्फान बुधवार को पश्चिम बंगाल में आ सकता है। इसके आने के संकेतों से ही इसके भयानक असर की आशंका पुष्ट हो गई है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के महानिदेशक एसएन प्रधान के अनुसार प्रचंड चक्रवातीय तूफान ‘अम्फान' (Cyclone Amphan) 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंच सकता है। इसके गंभीर असर का आकलन किया गया है। एनडीआरएफ ने जानमाल की हानि रोकने के लिए 53 टीमें तैनात की हैं।
#WATCH High tide at Digha in East Medinipur, as #CycloneAmphan is expected to make landfall today. #WestBengal
— ANI (@ANI) May 20, 2020
(Source: NDRF) pic.twitter.com/QMYTR0IYFS
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस तूफान के कारण ओडिशा के पारादीप में कल रात से हवा और बारिश की रफ्तार बढ़ गई है। तेज हवा चल रही है। ओडिशा के बालासोर ज़िले के चांदीपुर में तेज़ हवा चलने के साथ बारिश हो रही है। चक्रवात अम्फान से भूस्खलन की आशंका है। चक्रवात अम्फान को देखते हुए अब तक 1,704 शेल्टर होम तैयार किए गए हैं और ओडिशा के 13 प्रभावित जिलों से 1 लोगों को निकाला गया है।