दिल्ली-NCR में सिंघु, टिकरी से लेकर गाजीपुर बॉर्डर तक कई रास्ते बंद, कौन से रूट अब भी खुले हैं

दिल्ली आने वाले तमाम रास्तों को किसानों ने नहीं, सरकार ने बंद किया है ताकि देश के किसान अपनी राजधानी में दाखिल न हो सकें, इसलिए लोगों को होने वाली परेशानी के लिए भी किसान नहीं, सरकार ही ज़िम्मेदार है

Updated: Dec 04, 2020, 04:47 PM IST

Photo Courtesy: Ind News
Photo Courtesy: Ind News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे किसानों को देश की राजधानी में घुसने से रोकने पर अड़ी सरकार ने लगातार नौ दिन से दिल्ली की कई सीमाएं बंद की हुई हैं। हरियाणा और उत्तर प्रदेश से दिल्ली की तरफ़ आने वाले अधिकांश रास्तों के बंद होने की वजह से लोगों को काफ़ी दिक़्क़तें हो रही हैं। ऐसे में यह जानना ज़रूरी है कि दिल्ली आने वाले कौन से रास्ते बंद हैं और किन रास्तों के ज़रिये अब भी आना-जाना संभव है।

दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस ने आज यानी शुक्रवार की सुबह अनेक ट्वीट करके लोगों को किसान आंदोलन के कारण सिंघु, लामपुर, औचंदी, चिल्ला और अन्य बॉर्डर के बंद होने की जानकारी दी है। ट्रैफिक पुलिस ने यह भी बताया है कि हरियाणा जाने वाले लोग ढांसा, दौराला, कापसहेड़ा, रजोकरी एनएच-8, बिजवासन/बजघेड़ा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर वाले रास्तों का इस्तेमाल अब भी कर सकते हैं।

 

 

ट्रैफ़िक पुलिस की तरफ़ से दी गई जानकारी के मुताबिक़ सिंघु बॉर्डर अब भी दोनों ओर से बंद है। लामपुर, औचंदी और अन्य छोटे बॉर्डर भी बंद हैं। इन रास्तों से जाने की जगह लोगों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई है। मुकरबा चौक और जीटीके रोड से भी ट्रैफ़िक डायवर्ट किया गया है। दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस ने यह भी बताया है कि NH-44 भी फिलहाल दोनों तरफ से बंद है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को दिल्ली-नोएडा लिंक रोड से बचने और NH-24 और DND से जाने की सलाह दी है।

ट्रैफ़िक पुलिस ने बताया है कि नोएडा गेट के पास किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा लिंक रोड पर चिल्ला बॉर्डर बंद है और लोगों को दिल्ली आने-जाने के लिए नोएडा लिंक रोड से बचना चाहिए और DND का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा टिकरी और झाड़ौदा बॉर्डर पर ट्रैफिक बंद होने की जानकारी भी ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट के जरिए दी है। यह भी बताया गया है कि बदूसराय बॉर्डर कार और टू-व्हीलर जैसे हल्के वाहनों से लिए खुला है, जबकि झटिकरा बॉर्डर केवल टू-व्हीलर के लिए खुला है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि हरियाणा के लिए जो बॉर्डर खुले हैं, वे हैं- धनसा, दौराला, कापसहेड़ा, रजोकरी NH-8, बिजवासन / बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर। एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि NH-24 पर गाजीपुर बॉर्डर भी गाजियाबाद से दिल्ली के लिए बंद है।

जगह-जगह रास्ते बंद होने की वजह से हर रोज़ आसपास के शहरों से दिल्ली आने वालों को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सवाल यह है कि इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है? आमतौर पर लोगों को होने वाली इन दिक़्क़तों के लिए कॉरपोरेट मीडिया किसानों को ज़िम्मेदार ठहराता है और कई बार लोग भी उसके असर में आकर ऐसा ही सोचने लगते हैं। लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए कि दिल्ली आने वाले रास्ते किसानों ने बंद नहीं किए। इन रास्तों को सरकार ने बंद किया है ताकि किसान दिल्ली में घुस न सकें। अगर सरकार ऐसा न करती, तो न किसानों को सड़कों पर पड़े रहना पड़ता और न आम यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती।