ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू को आजीवन फ्री पिज्जा खिलाएगा Dominos
मीराबाई चानू की ख्वाहिश पर डोमिनोज का ऐलान, ओलंपिक मेडलिस्ट को लाइफ टाइम फ्री पिज्जा खिलाएगी कंपनी, लोग बोले- हमें कम से कम एक पिज्जा ही फ्री खिला दो

नई दिल्ली। भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत इतिहास रच दिया है। ओलंपिक में भारत का शानदार खाता खुलने से देशभर में जश्न का माहौल है। अब लोग देश को गौरवांवित करने वाली बेटी मीराबाई की ख्वाहिशें पूरी करने में जूट गए हैं। इसी सिलसिले में मल्टीनेशनल पिज्जा कंपनी में मीराबाई के लिए लाइफ टाइम फ्री पिज्जा का ऐलान किया है। यानी डोमिनोज की ओर से मीराबाई को अब आजीवन मुफ्त पिज्जा खाने को मिलेगा।
दरअसल, सिल्वर मेडल जीतने के बाद मीराबाई चानू से जब उनकी ख्वाहिशें पूछी गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल तो वह पिज्जा खाने के लिए बेताब हैं। मीराबाई चानू ने एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि, 'मैं पिज्जा खाना चाहती हूं, क्योंकि पिज्जा खाए मुझे काफी समय हो गया।' मीराबाई ने जैसे ही यह कहा की सोशल मीडिया पर उनकी ख्वाहिश तेजी से वायरल होने लगी।
यह भी पढ़ें: कुश्ती में प्रिया मलिक ने जीता गोल्ड, लोग ओलंपिक मेडल जीतने की देने लगे बधाई
इस बात को पिज्जा कंपनी डोमिनोज ने नोटिस करते हुए तत्काल ऐलान किया कि कंपनी उन्हें सिर्फ अब ही नहीं बल्कि जिंदगीभर मुफ्त पिज्जा खिलाएगी। डोमिनोज ने ट्वीट किया, 'उन्होंने कहा और हमने सुना। हम नहीं चाहते कि मीराबाई चानू को पिज्जा खाने के लिए कभी भी इंतजार करना पड़े। इसलिए हम उन्हें लाइफटाइम फ्री पिज्जा दे रहे हैं।'
She said it, we heard it
— dominos_india (@dominos_india) July 24, 2021
We never want @mirabai_chanu to wait to eat again so we’re treating her to FREE Domino’s pizza for life! #PizzasForLife
डोमिनोज के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ट्विटर यूजर गोकु ने लिखा कि, 'मैने भी अपने स्कूल के वार्षिक खेल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। मुझे कम से कम एक पिज्जा तो फ्री मिलना चाहिए।' एक अन्य यूजर भुवनेश यादव ने लिखा है कि, 'अब लोग कहेंगे कि डोमिनोज नहीं चाहता कि मीराबाई भविष्य में और भी मेडल जीत सकें। उनका स्वास्थ्य खराब करने के लिए फ्री पिज्जा देने का ऐलान कर दिया।'