माओवादियों पर ड्रोन से हुआ हमला, 19 अप्रैल को माओवादियों के दो ठिकानों पर गिराए गए 12 बम

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने खुद ड्रोन हमले की पुष्टि की है, माओवादियों का कहना है कि उन्होंने समय रहते अपने ठिकाने बदल लिए हैं

Updated: Apr 21, 2021, 01:35 PM IST

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों के दो ठीकानों पर ड्रोन के ज़रिए हमला हुआ है। यह हमला 19 अप्रैल की सुबह करीब तीन बजे किया गया है। बीजापुर ज़िले के दो गांव बोत्तालंका और पलागुड़ेम में ड्रोन के माध्यम से कुल 12 जगहों पर बम गिराए हैं। खुद माओवादियों ने इस हमले की पुष्टि की है। सबूत के तौर पर उन्होंने तस्वीरें भी साझा की है। 

माओवादियों ने बाकायदा एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी है। माओवादियों ने कहा है कि इतिहास में पहली बार उनके ऊपर ड्रोन के जरिए हमला किया गया है। हालांकि माओवादियों ने कहा है कि वे सभी ड्रोन हमले से पहले ही सुरक्षित ठिकाने पर चले गए थे। इसलिए वे इस ड्रोन हमले से बच गए। 

माओवादियों ने कहा है कि आसमान में लगातार घूमते हेलीकॉप्टर और ड्रोन को घूमता देख उन्हें खतरे की आशंका हो गई थी। जिस वजह से उन्होंने अपना ठिकाना बदल लिया।