दिल्ली-NCR में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 2.8 रही तीव्रता
NCS द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भूकंप सुबह 08:44:16 (IST) बजे आया था। इसका केंद्र उत्तरी दिल्ली में जमीन से 5 किलोमीटर गहराई में था।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप सुबह 8:44 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई। राहत की बात यह रही कि तीव्रता कम होने के कारण किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
NCS द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भूकंप सुबह 08:44:16 (IST) बजे आया था। इसका केंद्र उत्तरी दिल्ली में जमीन से 5 किलोमीटर गहराई में था। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम थी, लेकिन उत्तर दिल्ली के कुछ इलाकों में लोगों ने हल्की थरथराहट महसूस हुई।
दिल्ली भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है और उच्च जोखिम वाले सिस्मिक जोन 4 में आता है। भूकंप का केंद्र दिल्ली जरूर था, लेकिन भूकंप का झटका बेहद हल्का था। ऐसे में जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर में हालात सामान्य हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, 2.8 तीव्रता के भूकंप से किसी तरह के नुकसान की आशंका नहीं होती है।
बता दें कि भारत के भूकंप संवेदनशील इलाकों में दिल्ली भी शामिल है। दिल्ली भूकंप के लिहाज से बहुत जोखिम वाले जोन 4 में है। जोन 2 कम जोखिम वाले, जोन 3 मध्यम जोखिम वाले और जोन 5 सबसे अधिक जोखिम वाले इलाके हैं। दिल्ली ऐसा इलाका है, जहां पर बहुत जोखिम वाले भूकंप आ सकते हैं। साथ ही हिमालयी इलाके में आने वाले भूकंप की जद से भी दिल्ली बहुत दूर नहीं है। खासतौर पर पर सेंट्रल हिमालय जहां 8 या उससे अधिक की तीव्रता का भूकंप आने की आशंका बनी रहती है।




