Earthquake: ओडिशा और उत्तराखंड में भूकंप के झटके

पहले ओडिशा के मयूरभंज में भूकंप आया और उसके कुछ देर बाद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी झटके महसूस किए गए

Updated: Dec 04, 2020, 03:03 PM IST

Photo Courtesy: Aaj Tak
Photo Courtesy: Aaj Tak

शुक्रवार को देश के दो अलग-अलग इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहले ओडिशा और फिर उत्तराखंड में आए भूकंप से लोगों में घबराहट फैला दी। ओडिशा के मयूरभंज जिले में भूकंप आने के ठीक 57 मिनट बाद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी लोगों ने झटके महसूस किए। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से दोनों ही जगहों पर जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

जानकारी के मुताबिक ओडिशा में बीती रात 2 बजकर 13 मिनट पर भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 आंकी गई। वहीं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में तड़के 3 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई। बताया जा रहा है कि भूकंप की वजह से कई लोगों की नींद टूट गई और वे घबराहट में घरों से बाहर निकल आए। काफी देर तक लोग अपने घरों से बाहर ही रहे। हालांकि भूकंप के चलते जान-माल के किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

बता दें कि उत्तराखंड में इससे पहले मंगलवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र बहादुराबाद ब्लॉक के औरंगाबाद क्षेत्र का डालूवाला कलां गांव था। तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई थी। 16 नवंबर को उत्तरकाशी में भूकंप आया था। यमुनाघाटी में रात करीब 11.30 बजे आए इस भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किए गए थे। हाल ही में नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने उत्तराखंड में भूकंप की आशंका जताई थी। उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील इलाका माना जाता है।