Amitabh Bachchan : वीरू ने जय से कहा Get Well Soon

बॉलीवुड कर रहा अमिताभ - अभिषेक के स्वस्थ्य होने की की कामना

Publish: Jul 13, 2020, 03:54 AM IST

शनिवार देर रात जैसे ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई, वैसे ही बॉलीवुड के तमाम सितारों ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की मंगल कामना करनी शुरू कर दी। बॉलीवुड अमिताभ और अभिषेक के स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहा है। अनुपम खेर, शाहिद कपूर, प्रीति ज़िंटा, रितेश देशमुख, सोनम कपूर समेत कई बोलीवूड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर सीनियर और जूनियर बच्चन की जल्द ठीक होने की कामना की है।

किसने क्या कहा?

शोले फिल्‍म की जय वीरू की जोड़ी के वीरू धर्मेंद्र ने जय अमिताभ के लिए लिखा है कि अमित, जल्दी ठीक हो जाओगे। धर्मेंद ने लिखा है कि मेरा छोटा भाई जल्‍द ही एक या दो दिन में ठीक हो जाएगा।

वहीं हेमा मालिनी ने ट्वीट किया है कि मैं आपके लिए प्रार्थना कर रही हूं अमित जी, और मुझे विश्वास है कि हम सबकी दुआओं से आप सुरक्षित लौट आओगे।

शाहिद कपूर ने कहा है कि ' मैं आप दोनों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहा हूं। पूरा बच्चन परिवार स्वस्थ्य रहे। ढेर सारा प्यार।'

रितेश देशमुख ने दोनों ही अभिनेताओं के जल्द स्वस्थ्य होने को कामना करते हुए ट्वीट किया है ' मेरे भाई (अभिषेक) तुम जल्दी ठीक हो जाओ। पूरे परिवार के स्वस्थ्य रहने की प्रार्थना कर रहा हूं। खूब सारा प्यार।' एक अन्य ट्वीट में रितेश ने लिखा है कि ' आप जल्दी ठीक हो जाइए अमिताभ बच्चन सर।'

सोनम कपूर ने अपनी मंगलकामना प्रेषित करते हुए कहा कि 'जल्दी ठीक हो जाइए अमित अंकल। मेरी प्रार्थना और मेरा प्यार आपके साथ है।'

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी अमिताभ बच्चन की सलामती की दुआ मांगी है। अनुपम ने ट्वीट किया है 'आदरणीय अमिताभ बच्चन जी आपने अपने जीवन में हर कठिनाई हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है।मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्वस्थ वापस ठीक ठाक अपने घर पहुंचेंगे।हम सबकी प्रार्थनाएँ आपके साथ है।' ज्ञात हो कि अनुपम खेर के परिवार में मां, भाई, भाभी और भतीजी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

फिल्मी जगत के अलावा खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, शोएब अख्तर, युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने अमिताभ बच्चन की सलामती की दुआ मांगी है। तो वहीं रजनीति जगत से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी अमिताभ के जल्द ठीक होने की कामना की है।

गौरतलब है कि अमिताभ और अभिषेक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों कल रात से ही अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका उपचार चल रहा है। हालांकि बच्चन परिवार की दो अन्य सदस्य ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।