सिसोदिया के इस्तीफे के बाद कैलाश गहलोत को वित्त, राजकुमार आनंद को मिला शिक्षा मंत्रालय

सिसोदिया के इस्तीफे के बाद ये मंत्रालय बांटे गए है। 

Publish: Mar 01, 2023, 12:44 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्य मंत्री के मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद कैलाश गहलोत को वित्त मंत्री बनया गया है। तो राजकुमार आनंद को शिक्षा मंत्रालय की कमान सौंपी गई है।

जानकारी के मुताबिक सिसोदिया, सत्येंद्र जैन के दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद वित्त, योजना, लोकनिर्माण विभाग, बिजली, गृह, शहरी विकास, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और जल विभाग जैसे मंत्रालय कैलाश गहलोत को सौंपे गए है।

बता दें की मनीष सिसोदिया के 18 विभाग थे, सिसोदिया दिल्ली सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले मंत्री थे। मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद केजरीवाल सरकार के सामने संकट था उनके इतने सारे विभागों के कार्यभार  किसे दिए जाएं । कजरीवाल में किसी विधायक को मंत्री न बनाते हुए  कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को ये जिम्मेदारी दी गई है। 

मनीष सिसोदिया को दिल्ली की आबकारी नीति के कथित घोटालों के मामले में CBI ने आठ घंटे की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।