छग की पहली कोरोना संक्रमित युवती स्‍वस्‍थ, इलाज से खुश

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में कोरोना से संक्रमित पहली युवती से बात की। स्‍वस्‍थ हो चुकी युवती ने उसे मिले उपचार के लिए मुख्‍यमंत्री बघेल के प्रति आभार भी जताया।

Publish: Apr 07, 2020, 04:25 AM IST

CG CM Bhupesh Baghel
CG CM Bhupesh Baghel

रायपुर। कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने में जुटे छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से राज्य में कोरोना से संक्रमित पहली युवती से बात की। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई चर्चा में मुख्‍यमंत्री बघेल ने युवती का हालचाल जाना। युवती ने बताया कि वह अब पूरी तरह स्वस्थ है। घर में गाईड लाईन के अनुसार क्वरेंटाईन का पालन कर रही है। युवती ने मुख्यमंत्री से कहा कि यहां मेडिकल टीम और राज्य शासन से भरपूर सहयोग मिला। इससे उनका और उनके परिवार का हौसला बढ़ा है। युवती ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके तीन दोस्त कोरोना से पीडित थे, लेकिन वह सबसे पहले ठीक हुई। तीन दोस्त में एक चंडीगढ़ और एक बंगाल में एडमिट हुए थे।

युवती ने कहा कि मुख्यमंत्री से लगातार मिले सहयोग से पूरे परिवार की हिम्मत बढ़ी। इसके लिए युवती ने उनके प्रति आभार भी जताया। मुख्यमंत्री बघेल ने बातचीत के दौरान उम्मीद जताई कि कोरोना से संक्रमित तीन मरीज भी जल्द ठीक होकर अपने घर लौट जाएंगे।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में दस में से सात कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए है। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 70 है।