Chetan Chauhan: पूर्व क्रिकेटर और UP के मंत्री चेतन चौहान का निधन
Chetan Chauhan Died: चेतन चौहान यूपी सरकार के दूसरे मंत्री हैं, जिनकी कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है। इससे पहले कमल रानी वरुण भी कोरोना से जंग हार चुकी हैं

लखनऊ/गुरुग्राम। यूपी की योगी सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर रहे चेतन चौहान का मल्टी ऑर्गन फेल हो जाने के बाद अब से कुछ देर पहले निधन हो गया। किडनी और ब्लड प्रेशर की समस्या आने के बाद पूर्व क्रिकेटर को लखनऊ से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल शिफ्ट किया गया था। चेतन चौहान कोरोना से भी संक्रमित थे। रविवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 73 वर्षीय चौहान ने अंतिम सांसें ली। चेतन चौहान के पुत्र विनायक और पत्नी मेलबर्न से आज देर शाम पहुंचने वाले थे। उससे पहले ही उनकी मृत्यु हो गई। यह खबर चौहान के छोटे भाई पुष्पेंद्र चौहान ने मीडिया को दी।
यूपी सरकार में होम गार्ड मंत्री चेतन चौहान को इससे पहले जुलाई महीने में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती किया गया था। चेतन चौहान कोरोना को मात दे पाते कि उससे पहले ही उन्हें किडनी और ब्लड प्रेशर की समस्याएं शुरू हो गई। जिसके बाद चौहान को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। चौहान को अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था। लेकिन चौहान की सेहत में कोई सुधार देखने में नहीं मिला था।
चेतन चौहान उत्तर प्रदेश सरकार में होम गार्ड मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे। इससे पहले वे बीजेपी के टिकट पर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से दो बार लोकसभा चुनाव जीते। एक बार 1991 में और दूसरी बार 1998 में। चेतन चौहान राजनेता होने के साथ साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर भी थे। चेतन चौहान ने 40 टेस्ट मैचों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। खेल के मैदान पर सुनील गावस्कर के साथ उनकी जोड़ी खूब जमती थी। बारह साल के अपने लंबे क्रिकेट करियर में चेतन चौहान 40 टेस्ट मैच खेले और 2084 रन बनाए। उनके नाम 16 half-centuries और दो विकेट लेने का रिकॉर्ड है। चौहान Delhi & Districts Cricket Association (DDCA) में प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और चीफ सेलेक्टर के तौर पर पदस्थ रहे। उन्हें 1981 में अर्जुन अवार्ड से भी नवाज़ा गया।
बता दें कि हाल ही में यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री रही कमल रानी वरुण का भी कोरोना के कारण निधन हो गया था। पूर्व मंत्री को भी लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती किया गया था।इनके अलावा खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, जेल मंत्री जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह और महेंद्र सिंह कोरोना से ठीक हो चुके हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।