बीजेपी में शामिल होकर लिया गलत निर्णय, एक और पूर्व टीएमसी विधायक ने ममता बनर्जी को लिखा माफीनामा

दीपेंदू बिस्वास ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र, कहा, बीजेपी में शामिल होकर लिया गलत निर्णय, टीएमसी में वापसी की जताई इच्छा

Updated: Jun 01, 2021, 03:49 AM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद से ही टीएमसी छोड़ बीजेपी में गए ज़्यादातर नेताओं को अब टीएमसी छोड़ने का मलाल होने लगा है। कई पूर्व टीएमसी नेताओं ने वापसी के लिए ममता को पत्र लिखा है। इसी कड़ी में पूर्व टीएमसी विधायक दीपेंदू बिस्वास ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर माफी मांगी है और वापस अपने खेमे में शामिल करने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें : सोनाली गुहा के बाद टीएमसी के दो और बागियों ने की घर वापसी की अपील, बोले- गलती हो गई थी

पूर्व टीएमसी विधायक ने सोमवार को ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा कि बीजेपी में शामिल होने का उनका निर्णय एकदम ही गलत था। उन्हें अपने इस निर्णय पर पछतावा है, इसलिए वे सीएम से अपने इस निर्णय को लेकर माफी मांगते है। और यह मांग करते हैं कि ममता उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करें।  

यह भी पढ़ें : बीजेपी में शामिल होकर पछता रही हैं पूर्व विधायक सोनाली गुहा, वापसी के लिए लिखा ममता बनर्जी को पत्र

दीपेंदू बिस्वास पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले बशीरहाट दक्षिण सीट से टीएमसी के विधायक थे। लेकिन चुनावों में टीएमसी ने उनकी उम्मीदवारी का पत्ता काट दिया। इससे खफा होकर दीपेंदू ने बीजेपी का दामन थाम लिया। अब तक ऐसे दर्जन भर नेता ममता से पत्रकार लिखकर माफी मांग चुके हैं। हाल ही में पूर्व टीएमसी विधायक सोनाली गुहा ने भी सीएम से माफी मांगी है।