कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में ढेर, यूपी STF ने की कार्रवाई
अनिल दुजाना ग्रेटर नोयडा के बादलपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था।

मेरठ। कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है। यूपी एसटीएफ ने इस कार्रवाई को मेरठ में अंजाम दिया है। दुजाना 10 अप्रैल को जमानत पर बाहर आया था। जेल से रिहा होते ही उसने गौतमबुद्ध नगर में अपने खिलाफ गवाही दे रहे लोगों को धमकियां दी थीं।
यूपी एसटीफ को जानकारी मिली थी कि अनिल किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा है। इसके चलते ही यूपी STF ने अनिल की तलाशी शुरु की तो उसके मेरठ में छुपे होने की सूचना मिली थी।
बता दें कि दुजाना पर 60 से अधिक अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इसमें दुजाना के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हत्या, लूट, डकैती और उगाही जैसे संगीन मामलों में एफआईआर दर्ज हैं।
जेल से बाहर आते ही अनिल दुजाना ने जयचंद प्रधान मर्डर केस में उसकी पत्नी और गवाह संगीता को धमकी दी।इसके बाद उच्च अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए अनिल दुजाना के खिलाफ पिछले सप्ताह में 2 मुकदमे दर्ज किए। दुजाना की गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस की स्पेशल सेल टीम और एसटीएफ टीम लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान 7 टीमों ने 20 से भी ज्यादा स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी।