IT कंपनियों के लिए 'वर्क फ्रॉम होम' 31 दिसंबर तक बढ़ा

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते जा रहे मामलों के बीच सरकार ने लिया यह फैसला

Publish: Jul 23, 2020, 12:56 AM IST

नई दिल्ली।कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने आईटी और बीपीओ कंपनियों के लिए घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने के लिए जारी निर्देशों को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।  घर से काम करने की समयावधि 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी। फिलहाल, आईटी कंपनियों के लगभग 85 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं और केवल बहुत जरूरी काम करने वाले कर्मचारी ही ऑफिस जा रहे हैं।

दूरसंचार विभाग ने देर रात ट्वीट में कहा, ‘‘दूरसंचार विभाग ने कोविड-19 के कारण व्याप्त चिंता को देखते हुए घर से काम करने की सुविधा के लिए सेवा प्रदाताओं की खातिर नियम और शर्तों में छूट को 31 दिसंबर 2020 तक के लिए और बढ़ा दिया है।’’

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 37,724 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 648 लोगों की जान गई है। देश में कोरोना का आंकड़ा लगभग 12 लाख के पास पहुंच गया है। पिछले सात दिनों में रोजाना 30 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना वायरस अब भारत के ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में भी अपने पैर पसार रहा है।