Roorkee Foreign Students Beaten : रुड़की में अफ्रीकी छात्रों की पिटाई भीम आर्मी का हंगामा

Bhim Army : हंगामे के बाद कॉलेज के डायरेक्टर, रजिस्ट्रार, सिक्योरिटी इंचार्ज समेत 8 लोगों गिरफ्तार, जेल भेजे गए

Publish: Jul 18, 2020, 10:53 PM IST

हरिद्वार। भगवानपुर स्थित रुड़की इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अफ्रीकी छात्रों से मारपीट का मामला सामने आया है। खबर है कि बुधवार शाम को सिक्योरिटी गार्ड के साथ संस्थान में पढ़ रहे एक नाइजीरियाई छात्र का किसी मसले पर विवाद हो गया जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड की पूरी मंडली छात्र पर टूट पड़ी। सिक्योरिटी गार्ड की पूरी मंडली ने अफ्रीकी छात्र बेंजामिन और इब्राहिम को बेरहमी से पीट दिया। मारपीट के मामले में भीम आर्मी ने हंगामा किया। हंगामा कर रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

दरअसल बुधवार शाम को किसी बात को लेकर विवाद बढ़ने के बाद अफ्रीकी छात्र और सुरक्षा कर्मियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने दोनों ही छात्रों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही नजदीकी पुलिस स्टेशन से पुलिसवालों का एक दस्ता वहां पहुंच गया। जिसके बाद दोनों ही छात्रों को अस्पताल में भर्ती किया गया। इस समय दोनों ही छात्र अपना इलाज करवा रहे हैं।

मारपीट की वजह क्या है?

रुड़की इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अफ्रीकी छात्रों के साथ की गई मारपीट के दो अलग अलग वजह सामने आ रही है। एक तथ्य यह है कि अफ्रीकी छात्र बिना पास के ही कैंपस के बाहर जाना चाहता था। लेकिन सुरक्षा कर्मी द्वारा मना करने पर छात्र और सुरक्षा कर्मियों के बीच विवाद बढ़ गया। और शैक्षिक संस्थान के सुरक्षा कर्मियों ने छात्र और उसके एक मित्र के साथ मारपीट की।

प्रारंभिक जांच में एक और तथ्य सामने आ रहा है कि छात्र काफी दिनों से बिना अनुमति के हॉस्टल के बाहर आ जा रहे थे। जिससे छात्र हॉस्टल के पूर्व निर्धारित नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। आखिरकार छात्रों को हॉस्टल का अपना कमरा ख़ाली करने का फरमान सुनाया गया था। जिसको छात्रों ने अनसुना कर दिया। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने छात्र को उसके कमरे से निकाल कर पीटते हुए हॉस्टल के नीचे ले गए। और दोनों ही अफ्रीकी छात्रों को बेरहमी से पीटा। हालांकि इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक यह दोनों ही वजह सही हैं, लेकिन यह एक ही समय पर दो अलग अलग छात्रों के साथ हुई घटना है।

पुलिस का क्या कहना है? 

भगवानपुर थाने के थानेदार संजीव थपलियाल का कहना है कि सिक्योरिटी गार्डों ने पूछताछ में कहा है कि दोनों छात्र  बिना अनुमति के अक्सर कॉलेज से बाहर चले जाते थे। बुधवार को भी वह बाहर जाने की जिद कर रहे थे। रोकने का प्रयास किया तो विवाद हो गया। हालांकि अभी तक दोनों ही छात्रों के और से पूरे घटनाक्रम पर उनका पक्ष सामने नहीं आया है। ऐसे में फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है। छात्रों के साथ मारपीट क्यों की गई इसकी वजह का पता लग पाना फिलहाल भविष्य के गर्भ में है।पुलिस अधीक्षक हरिद्वार देहात स्वप्न किशोर सिंह ने मीडिया को बताया कि 4 नामजद और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 308, 323, 325 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कॉलेज के डायरेक्टर, रजिस्ट्रार, सिक्योरिटी इंचार्ज समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया गया है। दोनों छात्रों में से एक की स्थिति गंभीर थी, लेकिन अभी दोनों छात्र खतरे से बाहर हैं।