पुष्कर पशु मेले में छाया हरियाणा का 23 करोड़ का भैंसा, 13 फिट लंबाई और 1500 किलो है वजन
1500 किलो वजन वाले अनमोल की भव्यता और खास डाइट ने पर्यटकों का दिल जीत लिया। अनमोल के मालिक का कहना है कि इसे बेचना नहीं है, क्योंकि इसके सीमन से उनकी कमाई होती है।
पुष्कर। राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में इस बार हरियाणा के सिरसा से आया अनमोल भैंसा हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 23 करोड़ रुपये की कीमत वाला यह भैंसा अपने 1500 किलो वजन की वजह से बच्चों, बुजुर्गों और विदेशी पर्यटकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसके साथ तस्वीरें और सेल्फी लेने के लिए आतुर दिख रहे हैं।
सिरसा निवासी जगतार सिंह इस भैंसे के मालिक हैं। उन्होंने बताया कि मेले में पहुंचे 15 भैंसों को पछाड़ कर वह अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियन बना है, जिन्हें मेले में राजस्थान सरकार के मंत्री सम्मानित करेंगे। इससे पहले भी अनमोल कई प्रदेशों में लगे मेले में कई अवार्ड ले चुका है। सिंह ने बताया कि वे लाला लाजपतराय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय हिसार से इसका टीका लेकर आए थे, जिसके बाद 2016 में भैंसे अनमोल ने जन्म लिया। भैंसे की देखभाल में परिवार के सदस्य जुट गए और अनमोल 8 साल 2 महीने का हो गया है।
उन्होंने बताया कि भैंसे अनमोल का सीमन महाराष्ट्र, पंजाब, यूपी, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में लोग ले जा चुके हैं। इसके सीमन से अब तक हजारों बच्चे हो चुके हैं। जगतार सिंह ने बताया कि अनमोल का पिता एम 29 है। भैंसे अनमोल पर रोजाना 2 हजार रुपए भोजन पर खर्चा आता है। भोजन में काजू, बादाम, मेवा, केले, सेब, सोयाबीन, मक्की, छोले, चने की चूरी दिया जाता है। इसकी देखभाल के लिए चिकित्सक डॉ. रूप सिंह सहित 4 लोग लगे रहते हैं।
मालिक जगतार सिंह ने बताया कि उनके भैंसे की कीमत अभी तक 23 करोड़ रुपए लग चुकी है, लेकिन वह अपने इस भैंसे अनमोल को बेचना नहीं चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया के खरीदारों ने इसे खरीदने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने इसे बेचने से इनकार कर दिया।