IAS अधिकारी संजय मल्होत्रा होंगे रिजर्व बैंक के नए गवर्नर, शक्तिकांत दास की लेंगे जगह

मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उनके पास आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की डिग्री है।

Updated: Dec 09, 2024, 07:17 PM IST

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का नया गवर्नर नियुक्त किया है। वे RBI के 26वें गवर्नर होंगे और मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे।कैबिनेट ने आज 9 दिसंबर को संजय मल्होत्रा के अपॉइंटमेंट को मंजूरी दी है।

शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर 2024 को पूरा हो रहा है। इसके अगले दिन यानी 11 दिसंबर से संजय मल्होत्रा गवर्नर का पद संभालेंगे। शक्तिकांत दास 12 दिसंबर 2018 को गवर्नर बनाए गए थे। उनके कार्यकाल को बाद में तीन साल और के लिए एक्सटेंड किया गया था। उन्होंने उर्जित पटेल की जगह ली थी।

नए गवर्नर मल्होत्रा ने ऐसे समय कार्यभार संभाल रहे हैं जब केंद्रीय बैंक मुश्किल स्थिति में है। RBI पर ब्याज दरों में कटौती करने का दबाव बढ़ रहा है क्योंकि जुलाई-सितंबर की अवधि में विकास दर सात-तिमाही के निचले स्तर 5.4% पर आ गई है। दास के कार्यकाल में RBI ने महंगाई के रिस्क का हवाला देते हुए लगभग दो वर्षों तक ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा। इससे पहले लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी हुई थी।

फाइनेंस के मामलों में मल्होत्रा को सुधारवादी और मजबूत काम करने वाले अफसरों में गिना जाता है। उन्हें राजस्थान के लगभग सभी विभागों में काम करने का अनुभव है। वे राजस्थान के रहने वाले हैं। मल्होत्रा को पीएम नरेन्द्र मोदी के पसंदीदा अफसरों में गिना जाता है। मल्होत्रा के पास भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, यूएसए से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री है।

यह भी पढे़ं: राज्यसभा में जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, दिग्विजय सिंह बोले- इतना पक्षपाती सभापति नहीं देखा

मल्होत्रा ने पावर, फाइनेंस और टैक्सेशन, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और माइन्स सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है। उनका 33 साल से ज्यादा का एक्सपीरिएंस है। वित्त मंत्रालय में सेक्रेटरी (रेवेन्यू) के रूप में सर्व करने से पहले, उन्होंने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग में सचिव का पद संभाला था। मल्होत्रा के पास राज्य और केंद्र सरकार दोनों स्तरों पर फाइनेंस और टैक्सेशन में कार्य करने का अनुभव है।