आईआईटी गोवा का अनोखा प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल, प्रश्न पत्र में छात्रों को खुद से प्रश्न तैयार करने और उसी का जवाब लिखने के लिए कहा

एंड सेमेस्टर की थी परीक्षा, 70 अंकों के प्रश्न पत्र में छात्रों को दिए गए दो सवाल, पहले सवाल में खुद तैयार करना था सवाल, दूसरे सवाल में खुद से तैयार किए गए प्रश्न का हल लिखना था

Publish: May 28, 2021, 05:54 AM IST

Photo Courtesy: News 18.com
Photo Courtesy: News 18.com

नई दिल्ली। इस समय आईआईटी गोवा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। आईआईटी गोवा के चर्चा में बने रहने की वजह उसका अपने छात्रों से परीक्षा में पूछे गए प्रश्न हैं। सोशल मीडिया पर आईआईटी गोवा का प्रश्न पत्र जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रों को ही खुद सवाल तैयार करने और उसका जवाब देने के लिए कहा गया है। 

दरअसल ऐसा प्रश्न पत्र 11 मई को ली गई एंड सेमेस्टर की परीक्षा में पूछा गया था। परीक्षा में 70 अंकों का प्रश्न पत्र पूछा गया था। जिसमें छात्रों को दो प्रश्नों का उत्तर देना था। लेकिन मजेदार बात यह थी कि प्रश्न पत्र के नाम पर आईआईटी गोवा ने एक तरह छात्रों को केवल पत्र ही उपलब्ध कराया था। सवाल भी छात्रों को खुद से ही तैयार करने थे और जवाब भी खुद ही देना था। 

यह भी पढ़ें : UNGA के अध्यक्ष ने फिलिस्तीन विवाद से की कश्मीर मुद्दे की तुलना, संयुक्त राष्ट्र में और मजबूती से उठाने की वकालत

पहले प्रश्न में आईआईटी गोवा ने परीक्षार्थियों से 60 अंकों का एक प्रश्न तैयार करने के किए कहा था। प्रश्न तैयार करने के लिए पूछा गया है यह प्रश्न 30 अंकों का था। परीक्षार्थियों से पहले सवाल में कहा गया कि विद्यार्थी उपलब्ध कराए गए स्टडी मटेरियल से 60 अंकों का एक प्रश्न तैयार करें। जिससे कोर्स के प्रति उनकी समझ के बारे में पता लगाया जा सके। प्रश्न को तैयार करने के लिए आईआईटी गोवा ने छात्रों को ताका झांकी से भी मना किया था। 

यह भी पढ़ें : एक व्यक्ति को अलग अलग वैक्सीन की डोज लगने से नहीं है कोई खतरा, नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य का दावा

इसके बाद दूसरा प्रश्न 40 अंकों का पूछा गया था। जिसमें छात्रों को खुद से तैयार किए गए सवाल का ही जवाब देने के लिए कहा गया था। सोशल मीडिया पर आईआईटी गोवा द्वारा पूछा गया यह प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग आईआईटी गोवा की खिल्ली उड़ा रहे हैं, तो एक धड़ा आईआईटी गोवा की इस रचनात्मकता की तारीफ कर रहा है। एक धड़ा कह रहा है कि गोवा की तरह ही आईआईटी गोवा में भी लोग चिल करने ही जाते हैं, तो कुछ लोग आईआईटी गोवा की तारीफ करते हुए का रहे हैं कि विद्यार्थियों ने पूरे सेमेस्टर में कोर्स की समझ कितनी विकसित की, इसका आकलन करने के लिए सबसे अच्छा तरीका यही है।