INDIA ब्लॉक की आज दिल्ली में अहम बैठक, चुनाव नतीजों के बाद की रणनीति पर होगी चर्चा

INDIA ब्लॉक की बैठक में 4 जून को आने वाले चुनाव नतीजों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। मीटिंग के कन्वीनर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर होगी।

Updated: Jun 01, 2024, 12:40 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और सात राज्यों की 57 सीट पर मतदान जारी है। अब तक 6 चरणों में 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 लोकसभा सीट के लिए मतदान हो चुका है। चुनाव के बीच आज विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक की बैठक दिल्ली में हो रही है। 

जानकारी के मुताबिक यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आज दोपहर तीन बजे शुरू होगी। बैठक में इंडिया गठबंधन के तमाम नेता शामिल होंगे। INDIA ब्लॉक की बैठक में 4 जून को आने वाले चुनाव नतीजों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, 'ये चुनाव बहुत कठिन चुनाव था। हमें जो रिपोर्ट मिल रही है, उसके मुताबिक देश में एक ऐसा रुझान मिल रहा है कि गठबंधन बीजेपी से आगे है, बीजेपी और प्रधानमंत्री परेशान हैं। हमारे वोट में कमी नहीं है।INDIA ब्लॉक मिल कर चुनाव लड़ रहा है। जितनी सीट हम लड़ रहे हैं, उससे अच्छा कर रहे हैं। गठबंधन को 273 के ऊपर सीटें आएंगी। गठबंधन के लोग एक जगह बैठेंगे और तय करेंगे कि हमारा नेता कौन होगा।'