शनिवार को दिल्ली में मिले कोरोना के 213 मरीज़, तीन महीनों में सबसे कम

बेंगलुरु में कोरोना के 2454 मामले दर्ज, मुंबई में 733, चेन्नई में 989 मामले आए सामने, देश भर में शनिवार को कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 84 हज़ार के पार रहा

Updated: Jun 13, 2021, 03:42 AM IST

Photo Courtesy: India Tv
Photo Courtesy: India Tv

नई दिल्ली। देश भर में अब कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में तीन महीनों में कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किए गए। बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 213 मामले सामने आए। शनिवार को दिल्ली में 28 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई। 

वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर भी शनिवार 0.30 फीसदी हो गई। इससे पहले शुक्रवार को यह 0.31 फीसदी थी। दिल्ली अलावा देश के बड़े शहरों की बात की जाए तो कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शनिवार को कोरोना के 2454 मामले दर्ज किए गए। आर्थिक राजधानी मुंबई में 733 और चेन्नई में 989 कोरोना के मामले सामने आए। 

वहीं देश भर में शनिवार को कोरोना के 84,332 नए मामले मिले। जबकि 4,002 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई। शनिवार को 1 लाख 21 हज़ार 311 मरीज़ वायरस को मात देकर घर लौट गए। शुक्रवार को देश भर में कोरोना के 91,702 मामले दर्ज किए गए थे। 

इस समय भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 10 लाख 80 हज़ार के आसपास हैं। अब तक देश भर में 2 करोड़ 93 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं 3 लाख 67 हज़ार 81 लोग संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके है।