इंदौर : हेल्‍थ ऑफिसर पॉजिटिव, बढ़ेगा लॉकडाउन

एहतियात के तौर पर स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी के अधीनस्थ स्टॉफ की भी जांच होगी

Publish: May 11, 2020, 12:33 AM IST

Photo courtesy : jagran
Photo courtesy : jagran

कोरोना संक्रमण में देश के चुनिंदा शहरों में शामिल हुए इंदौर में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया का कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव हुआ है। अपर आयुक्त स्वास्थ्य विभाग रजनीश कसेरा ने इसकी पुष्टि की है। कसेरा ने कहा कि गौतम भाटिया के संपर्क में रहने वाले ड्राइवर और उनके अधीनस्थ सीएसआई दरोगा और अन्य स्टाफ की एहतियात के तौर पर जांच कराई जाएगी। सेरा ने कहा कि अब तक नगर निगम के किसी भी अन्य कर्मचारी में कोरोना लक्षण पाए नहीं पाए गए हैं।

Click  मालवा का दर्द : शिवराज को भेजा शोक पत्र

इंदौर में कोरोना फैलने की दर को देखे हुए तय हो गया है कि 17 मई के बाद भी लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार करना होगा। रोजाना शहर के नए क्षेत्रों में कोरोना पाजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है और इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने संकेत दिए हैं कि 17 मई के बाद लॉकडॉउन समाप्त नहीं होगा। लोगों को संयम रखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम बहुत खराब स्थिति से काफी संघर्ष कर बेहतर स्थिति तक आए हैं। इसलिए किसी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करेंगे। अभी भी शहर के नेहरू नगर, एरोड्रम, गंगवाल बस स्टैंड जैसे इलाकों में लगातार मरीज मिल रहे हैं। गौरतलब कि इंदौर में अब तक 1858 करोना संक्रित मरीज हैं, 89 की मौत हो चुकी है। वहीं 891 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं।