दिल्ली-वाराणसी इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना, क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर्स को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला
इंडिगो की फ्लाइट (6E2211) में मंगलवार सुबह टेकऑफ से पहले एक टिशू पेपर मिला, जिसमें '30 मिनट में बम ब्लास्ट' लिखा हुआ था।

नई दिल्ली। दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की खबर के बाद रन-वे पर ही रोका गया। क्रू मेंबर्स ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट से सुरक्षित बाहर निकाला गया और फिर संपूर्ण सुरक्षा निरीक्षण के लिए विमान को तुरंत एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक इंडिगो फ्लाइट 6E2211 दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए रवाना होने के लिए तैयार थी और रन-वे पर थी तभी इंडिगो में बम होने की खबर मिली। टेकऑफ से पहले एक टिशू पेपर मिला, जिसमें '30 मिनट में बम ब्लास्ट' लिखा हुआ था। इसे धमकी की आशंका माना गया।
इसके बाद क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर्स को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला। कुछ यात्री विंग के जरिए प्लेन से उतरते देखे गए। फ्लाइट में 176 पैसेंजर्स थे। दिल्ली एयरपोर्ट पर QRT और बम डिस्पोजल टीम बुलाई गई। प्लेन की तलाशी ली गई, लेकिन अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
इस महीने, यानी 1 मई से अभी तक 28 दिन में एयरपोर्ट, स्कूल, अस्पताल समेत बम धमकी की यह आठवीं घटना है। इससे पहले 23 मई को दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में बम की धमकी दी गई थी। उससे पहले गृह मंत्रालय को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सभी धमकियां फर्जी निकलीं।