जम्मू कश्मीर के डोडा में दर्दनाक हादसा, मिनी बस के खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत, 12 घायल
सभी घायलों को डोडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है

नई दिल्ली/श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के डोडा में दर्दनाक हादसा हो गया है। डोडा में मिनी बस के खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई है। जबकि बारह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को डोडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस ठथरी से डोडा की ओर जा रही थी। लेकिन गोलविरा इलाके में पहुंचते ही अचानक बस का अनियंत्रित हो गई। जिस वजह से बस एक खाई में गिर गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन दुर्घटना स्थल पर पहुंच गया।
दुर्घटना के शिकार लोगों को आनन फानन में डोडा के जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक आठ लोग दम तोड़ चुके थे। इस समय बारह लोगों का इलाज जारी है। डॉक्टरों की टीम घायलों की जिंदगी बचाने में जुटी हुई है।
Saddened by the road accident near Thatri, Doda in Jammu and Kashmir. In this hour of grief, I convey my condolences to the bereaved families.
— PMO India (@PMOIndia) October 28, 2021
I pray that the people who have been injured recover at the earliest: PM @narendramodi
डोडा में हुए सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त किया। पीएमओ की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का एक बयान जारी किया गया है जिसमें पीएम ने कहा है कि डोडा में हुए सड़क हादसे से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मैं पीड़ित परिवारों को अपनी संवेंदनाएं भेजता हूं। मैं यह प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल हुए लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।