फारूक अब्दुल्ला हुए कोरोना से संक्रमित, उमर अब्दुल्ला परिवार सहित हुए क्वारंटाइन

फारूक अब्दुल्ला के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी खुद उनके बेटे और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दी है

Publish: Mar 30, 2021, 05:04 AM IST

Photo Courtesy: Aaj Tak
Photo Courtesy: Aaj Tak

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। अब्दुल्ला के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी खुद उनके बेटे और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दी है। उमर अब्दुल्ला ने बताया है कि पिता के कोरोना से संक्रमित होने के बार वे सपरिवार क्वारंटाइन हो गए हैं। 

उमर अब्दुल्ला ने अपने पिता के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कहा, 'मेरे पिता कोविड 19 से संक्रमित हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, साथ ही उनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि, 'कोरोना जांच की रिपोर्ट आने तक मैं अपने पूरे परिवार के साथ आइसोलेट होने जा रहा हूं।'

अब्दुल्ला ने पिछले दिनों संपर्क में आए सभी लोगों से भी अपनी कोरोना जांच करा लेने की हिदायत दी है। अब्दुल्ला ने कहा कि जो भी पिछले दिनों हमारे संपर्क में आए हैं। वे सभी अपनी कोरोना जांच ज़रूर करा लें और सभी जरूरी एहतियात बरतें।