Kashmir: कुलगाम में बीजेपी सरपंच की हत्या

Militant Attack In Kashmir: दो दिनों के भीतर बीजेपी नेताओं पर आतंकियों द्वारा हमले की यह दूसरी घटना

Publish: Aug 07, 2020, 12:45 AM IST

photo courtesy : amar ujala
photo courtesy : amar ujala

कुलगाम। गुरुवार सुबह कश्मीर के कुलगाम ज़िले में आतंकियों ने बीजेपी नेता पर हमला बोल दिया। आतंकियों ने बीजेपी नेता सज्जाद अहमद खांडे पर उनके घर के बाहर लागातर एक के बाद एक पांच गोलियां दाग दी, जिस वजह से कुलगाम के वेस्सू गांव के सरपंच सज्जाद अहमद की मौत हो गई। 

गुरुवार सुबह जब आतंकियों ने सज्जाद अहमद पर हमला किया तब बीजेपी नेता काजीकुंड स्थित अपने घर के बाहर ही मौजूद थे। आतंकी गोलियां चलाने के बाद वहां से चलते बने। जिसके बाद बीजेपी नेता को किसी नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सज्जाद अहमद खांडे ने दम तोड़ दिया। 

पिछले दो दिनों के भीतर बीजेपी नेताओं पर आतंकियों द्वारा हमले की यह दूसरी घटना है। इससे पहले मंगलवार शाम को कुलगाम ज़िले के ही अखरन के बीजेपी सरपंच पर आतंकियों ने हमला किया था। मंगलवार शाम कुलगाम। के मीर बाजार में आतंकियों ने बीजेपी सरपंच आरिफ अहमद को गोली मार दी थी। वे अभी गंभीर रूप से घायल हैं, अस्पताल में भर्ती ज़रूर हैं लेकिन उनकी हालत अभी नाज़ुक बताई जा रही है। 

इससे पहले पिछले महीने बांदीपोरा के पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई को आतंकियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। 8 जून को अनंतनाग में आतंकियों ने कांग्रेस नेता अजय पंडित की भी गोली मारकर हत्या कर दी।