जेईई मेन की परीक्षा हुई स्थगित, अब 26 अगस्त से शुरू होंगी परीक्षाएं

जेईई मेन की परीक्षाओं का आयोजन अब 26 अगस्त से शुरू होगा, जो कि 2 सितंबर तक चलेगा

Publish: Jul 15, 2021, 01:36 PM IST

नई दिल्ली। इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए प्रमुख परीक्षा जेईई मेन को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षाएं 26 अगस्त से शुरू होंगी। खुद शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने परीक्षाओं की तिथि बढ़ाने की पुष्टि की है। 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने शिक्षा मंत्री का हवाला देते हुए बताया है कि जेईई मेन के चौथे चरण की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षाएं 26 अगस्त से 2 सितंबर के बीच होंगी।

इससे पहले जेईई मेन की परीक्षाओं का आयोजन 20 जुलाई से होना था। पहले यह परीक्षाएं 20,22,25 और 27 जुलाई को आयोजित की जानी थी।