खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने एयर इंडिया को बम से उड़ाने की दी धमकी, कहा- 1 से 19 नवंबर तक ट्रैवल न करें
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर एअर इंडिया की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी है, जिसमें उसने 1 से 19 नवंबर के बीच हमले की योजना का संकेत दिया है।

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर एअर इंडिया की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी है, जिसमें उसने 1 से 19 नवंबर के बीच हमले की योजना का संकेत दिया है। पन्नू ने दावा किया है कि यह हमला 1984 के सिख दंगों की 40वीं बरसी के अवसर पर किया जाएगा, जब हजारों सिखों की हत्या कर दी गई थी। उसने वीडियो संदेश के माध्यम से लोगों को चेतावनी दी कि वे एअर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा न करें, क्योंकि उस दौरान फ्लाइट को बम से निशाना बनाया जा सकता है। साथ ही पन्नू ने पायलट्स को भी धमकी दी कि विमान में संदिग्ध विस्फोटक उपकरण हो सकते हैं।
यह नई धमकी ऐसे समय में आई है जब भारत में हाल ही में कई एयरलाइनों को बम विस्फोटों की फर्जी धमकियां मिली हैं और भारत-कनाडा के बीच कूटनीतिक तनाव चरम पर है। कनाडा ने भारत पर खालिस्तानी आतंकवादियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है, जिसमें हाल ही में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला भी शामिल है। पन्नू ने इससे पहले भी कई बार एयर इंडिया के विमानों को उड़ाने की धमकी दी थी, और नवंबर 2023 में उसने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को 19 नवंबर को बंद करने की चेतावनी दी थी। उसने दावा किया था कि उसी दिन क्रिकेट विश्व कप का फाइनल होना था और भारतीय नागरिकों को चेतावनी दी थी कि वे एअर इंडिया के विमान में यात्रा न करें।
गुरपतवंत सिंह पन्नू अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता रखता है और सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन का नेतृत्व करता है, जिसे भारत ने 2019 में गैरकानूनी घोषित कर दिया था। पन्नू पर देशद्रोह, धार्मिक आधार पर लोगों को भड़काने और गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप हैं। जुलाई 2020 से वह भारत के गृह मंत्रालय द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया है।
पन्नू के खिलाफ 12 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें देशद्रोह और सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने के आरोप शामिल हैं। उसने सोशल मीडिया पर कई बार भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए हैं और खालिस्तानी विचारधारा का प्रचार किया है। इसके अलावा, वह युवाओं को पैसे का लालच देकर खालिस्तान के समर्थन में गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाता रहा है। पन्नू ने पंजाब और हरियाणा में सरकारी इमारतों पर खालिस्तानी झंडे लगाने और दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखवाने जैसी गतिविधियों को भी अंजाम दिया है।