लहार में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, गोविंद सिंह हुए भावुक, कहा- कार्यकर्ताओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे

भाजपा के एजेन्ट बनकर काम कर रहे हैं भिंड जिले के कलेक्टर और एसपी, जबरन गलत कार्रवाई करते हुए मेरे घर में दो सौ तीन सौ जवान जबरन में घुसा दिए: डॉ गोविंद सिंह

Updated: Aug 09, 2024, 04:33 PM IST

भिंड। मध्य प्रदेश में बुलडोजर जस्टिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर टारगेटेड एक्शन के विरुद्ध शुक्रवार को कांग्रेस ने भिंड के लहार में बड़ा प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, अजय सिंह राहुल, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, भांडेर विधायक फूलसिंह बरैया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह समेत तमाम दिग्गज शामिल हुए।

लहार से पूर्व विधायक डॉ गोविंद सिंह अपने संबोधन के दौरान भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, 'भिंड जिले के कलेक्टर और एसपी अपने पद का दुरुपयोग कर अपने पद की गरिमा को खोकर भाजपा के एजेन्ट बनकर काम कर रहे हैं। कलेक्टर ने प्रशासन के दबाव में जबरन गलत कार्रवाई करते हुए मेरे घर में दो सौ तीन सौ जवान जबरन में घुसा दिए। अगर हमारे कार्यकर्ताओं पर अत्याचार होगा तो हम शांत नहीं होंगे।' 

डॉ सिंह ने आगे कहा, 'हमारे कार्यकर्ता पर अत्याचार होने पर इंकलाब का आगाज होगा। डॉ.गोविन्द सिंह ने एक चिठ्ठी का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे एक धमकी भरा हुआ पत्र भेजा गया है कि अपनी नेतागिरी बंद कर दो, तुम्हारी मृत्यु नजदीक है। प्रशासन ने राजनैतिक दबाव में मार्केटिंग के पूर्व अध्यक्ष राजाबाबू सेंगर और रौन में पूर्व सरपंच रमेश त्यागी का मकान तोड़ दिया। यह कार्रवाई पूरी तरह से गलत है।'

डॉ.गोविन्द सिंह ने लहार थाना प्रभारी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस थाना प्रभारी ने दतिया में थाना प्रभारी रहते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज कर उन पर जमकर सितम ढाय हों, उसको भिंड एसपी ने लहार थाना प्रभारी बना दिया है। हमने कभी रेत की खदानों से रुपया नहीं खाया और न ही आजतक कभी दलाली की है।

कांग्रेस के इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और जिले के आमजन शामिल हुए। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि हमारे कार्यकर्ताओं की गाडियां पांच किलोमीटर दूर रोककर उन्हें पैदल चलने पर मजबूर कर दिया गया। मिश्रा ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को आरएसएस और भाजपा का प्रचारक बताया। उन्होंने कहा कि कलेक्टर साहब मुझे आप जैसे दस कलेक्टरों से भी कोई डर नहीं है।