लालू यादव की ज़मानत पर अब 11 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को आज भी नहीं मिली ज़मानत, अभी और इंतज़ार करना होगा

Updated: Nov 27, 2020, 08:12 PM IST

Photo Courtesy : Telegraphindia.com
Photo Courtesy : Telegraphindia.com

पटना/रांची। चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव को आज भी झारखण्ड हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली। लालू की ज़मानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। लालू की ज़मानत याचिका पर अब 11 दिसंबर को सुनवाई होगी। लिहाज़ा लालू को अब थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है। 

लालू इस समय दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सज़ा काट रहे हैं। लालू के ऊपर चारा घोटाले के चार मामले चल रहे थे। जिसमें उन्हें सात साल की सज़ा सुनाई गई थी। हालांकि आधी सज़ा की अवधि पूरी करने की स्थिति में लालू को तीन मामलों में ज़मानत पहले ही मिल चुकी है। अक्टूबर महीने में लालू को चाईबासा कोषागार मामले में ज़मानत मिली थी। 

यह भी पढ़ें : लालू यादव की ज़मानत याचिका पर सुनवाई टली, 27 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

लालू अब दुमका कोषागार मामले में भी सज़ा की आधी अवधि काट चुके हैं।लिहाज़ा आज यह उम्मीद जताई जा रही थी कि लालू यादव को आज ज़मानत मिल सकती है। लेकिन झारखण्ड हाई कोर्ट ने लालू की ज़मानत याचिका पर सुनवाई को 11 दिसंबर तक के लिए टाल दिया। इससे पहले भी लालू की याचिका पर 6 नवंबर को सुनवाई हुई थी जिसे 27 नवंबर तक के लिए कोर्ट ने टाल दिया था। 

यह भी पढ़ें : ट्विटर ने हटाया सुशील मोदी का ट्वीट, लालू का कथित नंबर किया था सार्वजनिक

बता दें कि सज़ा काट रहे लालू यादव राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख़्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू यादव पर यह आरोप लगाया था कि लालू जेल से ही एनडीए के विधायकों को मंत्री पद का प्रलोभन देकर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं। सुशील मोदी ने इसके बाद लालू का बीजेपी विधायक ललन पासवान के साथ बातचीत का एक कथित ऑडियो भी जारी किया था। पूरे घटनाक्रम में विवाद को बढ़ता देख लालू को गुरूवार को ही रांची में बंगले से अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।