मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से दिया इस्तीफा

उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए "वन मैन, वन पोस्ट" के फैसले को ध्यान में रखते हुए खड़गे ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है।

Updated: Oct 01, 2022, 06:28 AM IST

Photo Courtesy: Mint
Photo Courtesy: Mint

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के दूसरे ही दिन मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। खड़गे ने "वन मैन, वन पोस्ट" के कमिटमेंट को ध्यान में रखते हुए सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा है।

दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है। वे आलाकमान के पसंदीदा कैंडिडेट माने जा रहे हैं। ऐसे में उनका जीतना भी तय माना जा रहा है। हालांकि, सोनिया गांधी ने स्पष्ट किया है कि वह न्यूट्रल रहेंगी। बावजूद खड़गे को औपचारिक कैंडिडेट के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। 

खड़गे भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं, ऐसे में उन्होंने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से तत्काल इस्तीफा दे दिया। फिलहाल राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी किसे मिलेगी ये स्पष्ट नहीं हो सका है।