प्रवासी मजदूर, जो घर नहीं पहुंच पाए

अपने घर-परिवार के पास प्रवासी कामगारों के पहुंचने की व्याकुलता और भूखे-प्यासे पैदल ही उनके हजारों किमी की यात्रा करने की ऐसी कई खबरें आईं.

Updated: Sep 19, 2020, 12:46 AM IST

लॉकडाउन के दौरान प्रवासी कामगारों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिये सरकार की तरफ से ट्रेनें चलाने की तैयारियों के बीच धर्मवीर और तबारत मंसूर की जान चली गई.

इनमें से एक व्यक्ति की मौत दिल्ली से बिहार जाने के दौरान बेहोश होकर साइकिल से गिर जाने पर हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जाने के दौरान हुई.

लंबी यात्रा की थकान के चलते दोनों लोगों की मौत हुई.इन जैसे कई प्रवासी मजदूर काम बंद हो जाने, अपने पास पैसे खत्म हो जाने, अपने सिर पर छत नहीं होने के चलते सैकड़ों और हजारों किलोमीटर दूर स्थित अपने-अपने घरों के लिये पैदल, साइकिल या रिक्शा-ठेला से निकल पड़े.

इस मुश्किल वक्त में उन्हें घर-परिवार की याद सता रही थी, लेकिन वे उन तक नहीं पहुंच सके.

कुछ लोगों ने अपनी बचत के थोड़े से पैसों से साइकिल खरीदी, जबकि कुछ लोग अपनी पीठ और सिर पर सामान लेकर सुनसान पड़ी सड़कों पर निकल पड़े.

एक मई की रात, पहली विशेष ट्रेन 1,200 से अधिक फंसे हुए प्रवासियों को तेलंगाना से लेकर झारखंड के हटिया पहुंची, जहां से बसों में सवार होकर उन्हें अपने-अपने जिलों में ले जाया गया.

इसी बीच, उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के एक अस्पताल में 32 वर्षीय धर्मवीर की मौत हो गई. वह 28 अप्रैल को अन्य मजदूरों के साथ दिल्ली से बिहार के खगड़िया तक करीब 1,200 किमी के सफर पर साइकिल से निकला था

क्षेत्राधिकारी (नगर) प्रवीण कुमार ने कहा, ‘‘एक मई की रात, वे लोग शाहजहांपुर में दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर रूके थे. जब धर्मवीर की तबियत ज्यादा बिगड़ गई तब अन्य मजदूर उसे मेडिकल कॉलेज ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. ’’

इससे एक दिन पहले, 50 वर्षीय तबारत की मध्य प्रदेश के सेंधवा में मौत हो गई. वह उत्तर प्रदेश के महाराजगंज स्थित अपने घर के लिये महाराष्ट्र के भिवंडी से 390 किमी साइकिल चला कर सेंधवा तक ही पहुंच पाया.

उसके साथ यात्रा कर रहे रमेश पवार ने बताया, ‘‘बरवानी में सेंधवा के पास 30 अप्रैल को उसकी मौत हो गई, जो संभवत: थकान और दिल का दौरा पड़ने से हुई.’’

पवार ने इस पलायन के बारे में बताया कि 11 लोगों का समूह 25 अप्रैल को साइकिल से महाराजगंज के लिए रवाना हुआ था.

तबारत का शव उसके साथ के अन्य लोग महाराजगंज ले जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने लॉकडाउन के प्रतिबंधों के चलते इसकी इजाजत नहीं दी. इसके बाद उसे सेंधवा में ही दफनाया गया और घर पहुंचने की उसकी इच्छा अधूरी रह गई.

उल्लेखनीय है कि 25 मार्च से शुरू हुआ राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन अब 17 मई तक रहेगा.

महानगरों और अन्य शहरों से प्रवासी कामगारों और दिहाड़ी मजदूरों का पलायन आजादी के बाद से लोगों का संभवत: सबसे बड़ा पलायन है.

कुछ लोग घर पहुंच गए, कुछ रास्ते में हैं और कुछ लोगों की बीच रास्ते में ही मौत हो गई.

तेलंगाना से पैदल ही छत्तीसगढ़ के बीजापुर के लिये 150 किमी के सफर पर निकली 12 वर्षीय जामलो कदम लॉकडाउन के दौरान जान गंवाने वाले बच्चों में शामिल है. वह तेलंगाना में मिर्च के एक खेत में काम करती थी.

एक अधिकारी ने बताया कि वह 15 अप्रैल को घर के लिए चली थी और 18 अप्रैल सुबह अपने गांव से करीब 50 किमी पहले ही ही उसकी मौत हो गई.

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘उसकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई.’’

इंसाफ अली (35) उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिला स्थित अपने गांव पहुंच गया था लेकिन वह घर नहीं पहुंच सका.

अंग्रेजी समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक उसने मुंबई से 1,500 किमी की दूरी तय की थी. उसके मठकांवना गांव पहुंचने पर उसे 27 अप्रैल को क्वारंटीन में भेज दिया गया. लेकिन दोपहर में उसकी मौत हो गई.

अपने घर-परिवार के पास प्रवासी कामगारों के पहुंचने की व्याकुलता और भूखे-प्यासे पैदल ही उनके हजारों किमी की यात्रा करने की मीडिया में ऐसी कई खबरें आईं.

इस तरह की पहली मौत, 39 वर्षीय रणवीर सिंह की हुई थी, जो दिल्ली में एक रेस्तरां में ‘डिलिवरी ब्वॉय’ के रूप में काम करता था. वह मध्य प्रदेश के मुरैना के लिए 200 किमी से अधिक का सफर कर आगरा तक पहुंचा था, जहां उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत होने की बात कही गई.

कुछ प्रवासी कामगारों की मौत रास्ते में सड़क दुर्घटना में हो गई.