School Online Class : प्राथमिक में 30 और मिडिल में 45 मिनट की क्‍लास

Unlock : मानव संसाधन मंत्रालय ने तय की ऑनलाइन क्लासेज की समय अवधि

Publish: Jul 15, 2020, 08:19 AM IST

photo courtesy : telangana today
photo courtesy : telangana today

मानव संसाधन मंत्रालय ने कोरोना महामारी के दौरान स्कूल छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज की समयावधि निर्धारित कर दी है। मंत्रालय ने बताया है कि प्री प्राइमरी ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन अधितकम 30 मिनट तक ही किया जा सकेगा। तो वहीं आठवीं तक की ऑनलाइन कक्षाओं का 45 मिनट तक संचालन किया जा सकेगा। हालांकि इन ऑनलाइन कक्षाओं के लिए दो अलग अलग सत्रों का आयोजन किया का सकता है। 

बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए चार सत्र 
मानव संसाधन मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार कक्षा 9 वीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए चार अलग अलग सत्रों का आयोजन किया जा सकता है। हालांकि इनकी भी समय सीमा आधे घंटे से अधिकतम 45 मिनट तक हो सकती है। गौरतलब है कि हाल ही में मंत्रालय ने कक्षा 9 वीं से बारहवीं तक के छात्रों के पाठ्यक्रम में भी 30 फीसदी तक की कटौती की है।