पंजाब के मोगा में क्रैश हुआ मिग 21, पायलट की हुई मौत
मोगा में यह हादसा बीती रात करीबन डेढ़ बजे हुआ, पायलट ने राजस्थान के सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी

नई दिल्ली। बीती रात वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 21 क्रैश हो गया। पंजाब के मोगा में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। लड़ाकू विमान के क्रैश होने के कारण पायलट की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह पायलट के शव को मौके से बरामद कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायुसेना के पायलट अभिनव इस विमान को उड़ा रहे थे। वे अभी ट्रेनिंग पीरियड पर थे। उन्होंने राजस्थान के सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी। पंजाब के मोगा स्थित बाघापुराना के लूंगियाखुर्द में यह विमान क्रैश हो गया। हादसा इतना भयावह था कि विमान आग के शोलों में तब्दील हो गया।
पंजाब के मोगा में क्रैश हुआ मिग 21, पायलट की हुई मौतhttps://t.co/aGtI5f9PIs pic.twitter.com/hMn9buPnuV
— humsamvet (@humsamvet) May 21, 2021
मिग 21 भारतीय वायुसेना के पुराने विमानों में से एक है। आए दिन इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें आती रहती हैं। पिछले दस वर्षों से इस लड़ाकू विमान को वायुसेना से रिटायर करने की कवायद चल रही है। इस समय मिग 21 के चार स्क्वाड्रन वायुसेना के पास बचे हुए हैं। हालांकि एक समय में यह लड़ाकू विमान वायुसेना के बहुत काम आता था। बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद अभिनंदन ने इसी विमान से पाकिस्तान लड़ाकू विमान को गिराया था।