Suresh Angadi Passes Away: रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन, कोरोना संक्रमण के कारण एम्स में भर्ती थे
एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती थे 65 साल के अंगड़ी, 11 सितंबर को दी थी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की वजह से बीमार केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का एम्स में निधन हो गया। वह पिछले काफी समय से एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती थे। उनका निधन बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में रेल राज्यमंत्री बनाया गया था।
65 साल के अंगड़ी ने 11 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'आज जांच में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मेरी स्थिति ठीक है। डॉक्टरों की सलाह ले रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और लक्षण सामने आने पर जांच करवाएं।'
पीएम मोदी ने जताया दुख
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'श्री सुरेश अंगड़ी एक असाधारण कार्यकर्ता थे, जिन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। वह एक समर्पित सांसद और प्रभावी मंत्री थे। उनका निधन दुखद है। इस दुख की घड़ी में मेरे विचार उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। ओम शांति।'
Shri Suresh Angadi was an exceptional Karyakarta, who worked hard to make the Party strong in Karnataka. He was a dedicated MP and effective Minister, admired across the spectrum. His demise is saddening. My thoughts are with his family and friends in this sad hour. Om Shanti. pic.twitter.com/2QDHQe0Pmj
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन पर दुख जाहिर किया है। सुरेश आंगड़ी कर्नाटक की बेलगाम सीट से लोकसभा सांसद थे।वे कर्नाटक के दूसरे सांसद हैं, जिनका कोरोना वायरस के इनफेक्शन की वजह से निधन हुआ है। इससे पहले कर्नाटक के राज्यसभा सांसद अशोक गश्ती का पिछले दिनों कोरोना के कारण निधन हो गया था।
केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सांसद श्री सुरेश अंगड़ी के असामयिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। यह जन-सेवा के क्षेत्र की, विशेष रूप से कर्नाटक के लोगों के लिए एक त्रासद हानि है। मेरी शोक-संवेदना उनके शोकाकुल परिवार, सहकर्मियों और असंख्य सहयोगियों के साथ है।
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 23, 2020