उमर अब्दुल्ला का बड़ा आरोप, उन्हें और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला को फिर किया गया नज़रबंद

उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला को घर में नजरबंद किए जाने के अलावा महबूबा मुफ्ती को पुलवामा जाने से रोके जाने की ख़बर भी आ रही है

Updated: Feb 14, 2021, 06:36 AM IST

Photo Courtesy: DailyO
Photo Courtesy: DailyO

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला को एक बार फिर से नज़रबंद कर दिया गया है। वो भी बिना कोई कारण बताए, बिना कोई सूचना दिए। इतना ही नहीं, उमर अब्दुल्ला ने अपनी बहन और उनके बच्चों को नज़रबंद किए जाने का आरोप भी लगाया है। उमर अब्दुल्ला ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बीजेपी पर करारा हमला किया है। 

उमर अब्दुला ने ट्वीट करके कहा है, ' यह अगस्त 2019 के बाद का नया जम्मू कश्मीर है। हमें बिना कोई कारण बताए घर में बंद कर दिया गया है। उन्होंने मुझे और मेरे पिता को घर में बंद कर दिया है, मेरी बहन और उनके बच्चों को भी नज़रबंद कर दिया गया है।' 

उमर ने आगे लिखा, 'बिना कारण हमें नज़रबंद करना ही आपके लोकतंत्र का नया मॉडल है।' अब्दुल्ला ने आगे कहा कि न सिर्फ उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को घर में नजरबंद कर दिया है, बल्कि साथ साथ घर में काम करने वाले स्टाफ को भी अंदर आने नहीं दिया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद आप इसलिए आश्चर्य में हैं कि मैं गुस्सा क्यों हो रहा हूं?' 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के दोनों नेताओं को नज़रबंद किए जाने के साथ ही साथ खबर ये भी आ रही है कि जम्मू-कश्मीर की एक और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भी पुलवामा जाने से रोक दिया गया है।