महबूबा मुफ्ती पर एक बार फिर लगी बंदिशें, सुरक्षा के नाम पर लगी आवाजाही पर पाबंदी

महबूबा मुफ्ती पुलवामा में पार्टी के युवा नेता वहीद उर रहमान पर्रा के परिवार से मिलने जाना चाहती थीं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर रोका गया, उनकी बेटी को भी वहीद के घर नहीं जाने दिया

Updated: Nov 27, 2020, 06:57 PM IST

Photo Courtesy: livemint.com
Photo Courtesy: livemint.com

श्रीनगर। पीडीपी चीफ और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि उन्हें एक बार फिर से कहीं आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। महबूबा का कहना है कि उन्हें और उनकी बेटी को सुरक्षा के नाम पर कहीं आने-जाने नहीं दिया जा रहा, जबकि बीजेपी के नेता बड़ी आसानी से प्रदेश के हर कोने में जा सकते हैं। 

दरअसल, महबूबा मुफ्ती को पुलवामा में पार्टी के युवा नेता वहीद उर रहमान पर्रा के परिवार से मिलने जाना था, लेकिन सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें वहां नहीं जाने दिया गया। बाद में उनकी बेटी ने पर्रा के घर जाना चाहा तो उन्हें भी जाने की इजाजत नहीं दी गई। पीडीपी के युवा नेता वहीद को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हाल ही में  आतंकवादियों से संपर्क होने का आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया है। वहीद को डीडीसी में चुनाव लड़ने के लिए पर्चा भरने के अगले ही दिन एनआईए का सम्मन भेजा गया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। महबूबा ने कहा है कि वहीद को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए जानबूझकर फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा है।  

बीजेपी नेता घूम सकते हैं लेकिन मुझे सुरक्षा के नाम पर रोका जाता है : महबूबा 

खुद को घर में नजरबंद किए जाने की जानकारी देते हुए महबूबा मुफ्त ने बीजेपी और प्रशासन पर निशाना साधा है। महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि बीजेपी का कोई भी नेता पूरी स्वतंत्रता के साथ कश्मीर में कहीं भी और कभी भी घूम सकता है। लेकिन मेरे मामले में सुरक्षा की समस्या खड़ी हो जाती है। 

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, मुझे फिर से अवैध रूप से हिरासत में लिया गया है। पिछले दो दिनों से, 'जम्मू और कश्मीर प्रशासन मुझे पुलवामा में स्थित पार्टी नेता वहीद उर रहमान के परिवार से मिलने की इजाजत नहीं दे रहा है। उन्हें आधारहीन आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था। यहां तक कि मेरी बेटी को भी नजरबंद कर दिया गया। भाजपा के मंत्रियों और उनकी कठपुतलियों को कश्मीर के हर कोने में घूमने की अनुमति है, लेकिन सुरक्षा केवल मेरे मामले में एक समस्या है।' 

बता दें कि जम्मू कश्मीर में होने वाले ज़िला विकास परिषद के चुनावों को लेकर पीडीपी के युवा नेता वहीद उर रहमान पर्रा ने पुलवामा से अपना नामांकन दाखिल किया था। नामांकन दाखिल होने के ठीक एक दिन बाद ही NIA ने उन्हें आतंकवादियों से संपर्क होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। युवा नेता की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी पर आरोप लगने लगे कि पर्रा को राजनीतिक साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया। खुद पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने राजनाथ सिंह का एक पुराना वीडियो साझा किया था जिसमें राजनाथ सिंह वहीद पर्रा की तारीफों में पुल बांधते नज़र आ रहे हैं। 

अब महबूबा मुफ्ती पुलवामा में वहीद पर्रा के घर उनके परिवार से मिलने जाने वाली थीं कि इससे पहले ही उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि महबूबा मुफ्ती शुक्रवार दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती हैं।