सर्दी से पहले ही दिल्ली-NCR में प्रदूषण की दस्तक, AQI 200 के पार, ग्रैप-1 लागू
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब स्थिति में पहुंच गया है। ऐसे में सरकार अलर्ट मोड में आ गई है और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली में कई कदम उठाए गए हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली का मौसम लगातार बदल रहा है। सुबह और शाम की ठंड के साथ प्रदूषण का स्तर पर भी बढ़ रहा है। दिल्ली के साथ-साथ आसपास के शहरों में भी प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई लेवल 217 (Delhi AQI Level) है, जिसे खराब स्थिति में आंका जाता है।
माना जा रहा है कि अगर हालात इसी तेजी से बिगड़ते रहे, तो कुछ दिनों बाद दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो जाएगा। दिल्ली में दम घुटने वाले हालात हो जाएंगे। दिल्ली में पिछले कुछ सालों से नवंबर-दिसंबर में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
NCR की बात करें तो मंगलवार सुबह नोएडा में एक्यूआई 232, ग्रेटर नोएडा में 238, गाजियाबाद में 218 और हापुड़ में 257 दर्ज किया गया। हरियाणा के चरखी दादरी में एक्यूआई 213 पहुंच गया, वहीं, राजस्थान के भिवाड़ी में प्रदूषण का स्तर 210 पहुंच गया।
बता दें कि 201 से 300 के बीच का एक्यूआई लेवल खराब श्रेणी में आता है। वहीं, 301 से 400 तक ये स्थिति बेहद खराब में पहुंच जाती है। 401 से 500 तक एक्यूआई लेवल पहुंचे पर सांस लेना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में दिल्ली किसी गैस चैंबर में तब्दील हो जाता है।
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है और ग्रेप का लेवल वन लागू कर दिया है। ग्रैप का लेवल-1 लागू होने के बाद अब दिल्ली में निर्माण स्थलों पर धूल शमन, उचित अपशिष्ट प्रबंधन और नियमित तौर पर सड़कों की सफाई के माध्यम से प्रदूषण को नियंत्रित करने पर जोर रहेगा।